उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में साधु वेशधारी की पीट पीटकर हत्या; नाबालिग लड़कों पर हत्या का आरोप, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ - murdered in Varanasi - MURDERED IN VARANASI

वाराणसी के चेतगंज चौराहे के पास सोमवार को साधु वेशधारी (murdered in Varanasi) की हत्या कर दी गई. आरोप है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में कुछ नाबालिगों ने साधु पर हमला कर दिया.

वाराणसी में साधु वेशधारी की पीट पीटकर हत्या
वाराणसी में साधु वेशधारी की पीट पीटकर हत्या (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2024, 9:23 PM IST

जानकारी देते एसीपी चेतगंज गौरव कुमार (Video credit: ETV Bharat)

वाराणसी :जिले के चेतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. शाम को कुछ नाबालिगों ने एक साधु के वेश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने अचेत अवस्था में घायल को कबीरचौरा चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस कुछ हमलावरों को चेतगंज थाने ले गई है, जहां हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

इस सम्बंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चेतगंज चौराहे के पास एक गली है. उसी के समीप एक शराब की दुकान है. वहां पर साधु के वेश में पप्पू बैठे हुए थे. इस दौरान कुछ नाबालिग लड़के वहां पहुंच गए. किसी बात को लेकर नाबालिग लड़कों और व्यक्ति में आपस में झड़प हो गई. आरोप है कि मारपीट के दौरान नाबालिग लड़कों ने किसी चीज से हमला बोल दिया. जिससे साधु वेशधारी में बैठा व्यक्ति अचेत हो गया. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायल साधु को कबीरचौरा चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

घटना की सूचना पाकर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी चेतगंज थाने पहुंचे और घटनास्थल पर लोगों से जानकारी ली. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद उनकी डिटेल जुटाई. उन्होंने बताया कि मृतक साधु की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें : साधु भेषधारी युवकों की जूते- चप्पलों से जमकर पिटाई, सरसों चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले - Youth beaten in Lucknow

यह भी पढ़ें : 84 कोसी परिक्रमा से लौट रहे साधुओं के जत्थे को पिकअप ने कुचला, तीन की मौत - pickup crushed sadhus in Basti

ABOUT THE AUTHOR

...view details