बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नाबालिग पर कोचिंग में पढ़ने वाले दोस्त ने 6 बार चाकू से किया वार, मामूली विवाद में दिया घटना को अंजाम - Knife Attack In Masaurhi

Minor Attacked With Knife: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के एक कोचिंग में छात्रों के दो गुटो में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक छात्र ने अपने ही दोस्त पर छह बार चाकू से वार किया, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Knife Attack In Masaurhi
मसौढ़ी में छात्रों में चाकूबाजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 10:40 AM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी बाजार स्थित एक निजी कोचिंग संस्था के छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई है. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. छात्र की पहचान रहमतगंज निवासी जैनेंद्र कुमार के 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है, जिसे उसके ही कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों ने चाकू से सीने और शरीर पर छह बार वार कर जख्मी कर दिया है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छात्र फरार हो गया.

मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया है. फिलहाल मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर रही है. इस संबंध में घायल छात्र ने गांव निवासी हिमांशु कुमार और उसके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घायल आयुष के मुताबिक वह कोचिंग से निकल रहा था और उसका पैर एक युवक से टकरा गया. उसके बाद विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते लड़कों ने आयुष पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.

"कोचिंग से निकलने के दौरान मेरा वहां मौजूद एक लड़के से पैर टकड़ा गया. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया, देखते ही देखते उन्होंने ने मेरे ऊपर चाकू से छह बार वार किया और वहां से फरार हो गए."-आयुष कुमार, जख्मी

हमलावर छात्र फरार:पुलिस चाकू मारने वाले छात्रों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में जख्मी आयुष की मां सुधा देवी के बयान पर मसौढ़ी थाने में देर रात को प्राथमिक की दर्ज की गई है. जहां नदवां के रहने वाले हिमांशु कुमार पर मामूली विवाद में चाकू से मारकर जख्मी करने का आरोप है. वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि"फिलहाल हमला करने वाले लड़कों की तलाश की जा रही है और आगे की छानबीन भी जारी है."

"जान से मारने की नीयत से मेरे बेटे आयुष को नदवां के रहने वाले हिमांशु ने चाकू से मार कर जख्मी कर दिया है. फिलहाल हिमांशु कुमार के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है."-सुधा देवी, पीड़ित की मां

पढ़ें-पटना में सनकी युवक ने दो बहनों पर चाकू से किया हमला, दोनों पर थी गलत नजर - knife attack in patna

ABOUT THE AUTHOR

...view details