छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हरेली के रंग में दिखे मंत्री टंकराम वर्मा, गाड़ी रोककर खेत में लगाया रोपा और गेड़ी चढ़े - color of Hareli - COLOR OF HARELI

Color Of Hareli मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी के प्रभारी मंत्री हैं. हरेली पर मंत्री जिले में पहुंचे और हरेली तिहार के रंग में रंग गए. उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और खेत में जाकर रोपा लगाया इसके बाद किसानों के साथ वह गेड़ी का आनंद उठाते दिखे. Minister Tankaram Verma

COLOR OF HARELI
मंत्री जी का हरेली तिहार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 4, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Aug 4, 2024, 7:42 PM IST

टंकराम वर्मा का हरेली अवतार (ETV BHARAT)

धमतरी: छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का रंग छाया हुआ है. यहां मंत्री से लेकर आमजन तक सभी हरेली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. धमतरी के प्रभारी मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी के खुरतली गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को खेत में रोपा लगाते देखा उसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाई और खेत में पहुंच गए. टंकराम वर्मा ने किसानों के साथ मिलकर रोपा लगाया.

गेड़ी पर मंत्री टंकराम वर्मा (ETV BHARAT)

हल और गाय की मंत्री टंकराम वर्मा ने की पूजा: मंत्री टंकराम वर्मा ने हल और गाय की पूजा इस मौके पर की. उन्होंने किसान रोहित साहू के साथ खेत में रोपा लगाया. मंत्री जी के इस अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया. किसान से लेकर आमजन तक सभी मंत्री जी की इस सादगी की तारीफ करते दिखे.

रोपा लगाते मंत्री टंकराम वर्मा (ETV BHARAT)

मंत्रीजी ने की गेड़ी की सवारी: इस दौरान मंत्री जी ने गेड़ी की भी सवारी की. वह गेड़ी चढ़े और किसानों के साथ हरेली तिहार का आनंद उठाया. मंत्री टंकराम वर्मा किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और वह लोगों से जुड़े हुए हैं. संगीत का ज्ञान भी मंत्री जी को है. वह हारमोनियम वादक भी हैं. इस बार धमतरी में मंत्री जी का किसान प्रेम देखने को मिला. इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस और अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सबने मंत्री जी की तारीफ की है.

हरेली का तिहार कृषि और हरियाली से जुड़ा हुआ है. छत्तीसगढ़ में इस तिहार के दिन लोग हल और कृषि से जुड़े औजारों की पूजा करते हैं. इस दिन लोग भगवान से खेत में अच्छे उपज की कामना करते हैं.

सीएम आवास पर मनाया गया हरेली का त्योहार, विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम ने जनता को बधाई

हरेली के दिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का हल्ला बोल, पेंडिंग सैलरी और स्थाई नौकरी की मांग

''मैं हसदेव हूं'', जीवन देने वाले को लड़नी पड़ रही जिंदगी की जंग

Last Updated : Aug 4, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details