झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के हरिहरधाम पहुंचे मंत्री सुदिव्य कुमार, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - SUDIVYA KUMAR SONU IN BAGODAR

गिरिडीह के बगोदर में मंत्री सुदिव्य कुमार का जोरदार स्वागत हुआ. मंत्री बनने के बाद वो पहली बार यहां पहुंचे थे.

SUDIVYA KUMAR SONU IN BAGODAR
बगोदर में मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 2:04 PM IST

गिरिडीह: नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का शनिवार को बगोदर में भव्य स्वागत किया गया. मंत्री बनने के बाद वह पहली बार अपने गृह जिला गिरिडीह के बगोदर पहुंचे हुए थे.

रांची से गिरिडीह जाने के क्रम में झामुमो के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत किया. अपने गृह जिला गिरिडीह के बगोदर जाने के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार हरिहरधाम के पास रुके, लोगों से मिले और उनका हाल चाल जाना.

बगोदर में मंत्री सुदिव्य कुमार का स्वागत (Etv Bharat)

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मंत्री के स्वागत के लिए ढोल, माला और मिठाई के साथ उनका स्वागत किया. हरिहरधाम के स्थानीय कार्यकर्ता एक घंटे पूर्व ही यहां पर एकत्रित हो गए थे, जैसे ही मंत्री का काफिला बगोदर पहुंचा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मंत्री को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया गया. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मंत्री ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. स्वागत करने वालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बंधन महतो, कांग्रेस नेता सरवर खान सहित बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details