उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरत हुई तो यूसीसी क्लॉज पर विचार करेगी सरकार, मंत्री सुबोध उनियाल का बयान - UCC UTTARAKHAND

नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर होने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जरूरी हुआ तो सरकार UCC के क्लॉज पर विचार करेगी.

ucc uttarakhand
जरूरत हुई तो यूसीसी के क्लॉज पर विचार करेगी सरकार-मंत्री सुबोध उनियाल (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 4:47 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद जहां एक ओर यूसीसी के प्रावधानों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां तेजी से फैल रही हैं तो वहीं, दूसरी ओर यूसीसी को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांग लिया है. अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई अलमसुद्दीन और भीमताल निवासी सुरेश सिंह नेगी ने यूसीसी के प्रावधानों को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अलग अलग याचिका दायर की हैं, जिन पर कोर्ट ने राज्य सरकार को 6 हफ्तों का समय दिया है.

लिव-इन-रिलेशनशिप से जुड़े क्लॉज पर विवाद:यूसीसी के प्रावधानों को लेकर दायर याचिका पर बुधवार को नैनीताल हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने सुनवाई कर राज्य सरकार और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से अगले 6 हफ्ते के भीतर जवाब मांगा है. याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिका में मुख्य रूप से लिव इन रिलेशनशिप के प्रावधानों को चुनौती दी गई है. इसके साथ ही मुस्लिम, पारसी आदि की वैवाहिक व्यवस्था की अनदेखी और यूसीसी के अन्य प्रावधानों को चुनौती दी गई है.

यूसीसी पर मंत्री सुबोध उनियाल का बयान (VIDEO- ETV Bharat)

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बयान:इस पूरे मामले पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कभी भी, कहीं भी जब कोई नया फैसला लिया जाता है तो शुरुआती दौर में थोड़ा बहुत विरोध होता है. हालांकि, नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिस पर हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है. लेकिन यूसीसी को लेकर सरकार की मंशा बहुत साफ है, इतना बड़ा ऐतिहासिक कदम उत्तराखंड सरकार ने पूरे देश में लिया है. लेकिन अगर किसी पार्टिकुलर क्लॉज को लेकर कोई परेशानी होगी तो सरकार उस पर विचार करेगी.

बता दें, उत्तराखंड में 27 जनवरी 2025 को यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुआ था. जिसके बाद से ही तमाम संगठन इस कानून को कोर्ट में चुनौती देने की बात कह रहे थे. सीएम धामी ने भी आज हरिद्वार में पत्रकारों में बातचीत के दौरान ये साफ कर दिया है कि यूसीसी से जुड़े प्रावधान पर न्यायालय में सरकार की ओर से जवाब रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-यूसीसी 'लिव-इन रिलेशनशिप' प्रावधान मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार को 6 हफ्ते में देना होगा जवाब

ये भी पढ़ें-UCC में प्राइवेसी का रखा जाएगा ख्याल, किसी को नहीं दी जाएगी गोपनीय जानकारी, राज्य सरकार ने किया साफ

ये भी पढ़ें-CM लेटरपैड पर वायरल हो रही UCC की गलत शर्त, सूचना विभाग ने कहा FAKE, शेयर करने वालों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details