छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दलहन पर गंभीरता, किसानों-युवाओं को लाभ, भाजपा ने गिनाए बजट के फायदे - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

भाजपा का दावा है कि बजट से किसान, युवा के साथ ही मध्यम वर्ग को भी फायदा मिलेगा.

MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 12:30 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 1:38 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:आम बजट 2025 को लेकर चिरमिरी शहर के भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा के पूर्व स्पीकर नारायण चंदेल, भाजपा की जिलाध्यक्ष चंपादेवी पावले की मौजूदगी में प्रेस वार्ता हुई.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि नए बजट का उद्देश्य भारत को साल 2043 तक विकसित भारत बनाने का है. उन्होंने दावा किया कि यह बजट गांव, किसान, युवा और मध्यवर्ग को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से लाया गया है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बजट से किसानों को फायदा: मंत्री जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 10% की राशि बढ़ाई गई है. सुरक्षा के क्षेत्र में राशि बढ़ाई गई है. इस बजट में किसानों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए की गई है. छत्तीसगढ़ के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

12 लाख तक टैक्स में छूट: मंत्री जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 2 लाख तक का टैक्स लगता था. अब इस नए बजट में उसे बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दिया गया है यानी 12 लाख तक इनकम टैक्स भुगतान में राहत दी गई है.

मंत्री जायसवाल ने बजट को लेकर कहा कि एमएसएमई सेक्टर में युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 करोड़ लोन दिया जाता था, उसे बढ़ा कर अब इस नए बजट में दस करोड़ कर दिया गया है, जिसमें युवा वर्ग बिना किसी गारंटी या माडगेज के दस करोड़ तक का उद्योग लगा सकता है. इससे देश में करोड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके लिए बजट में अलग से दस हजार करोड़ का बजट दिया गया है.

मंत्री ने यह भी कहा कि किसानों के लिए दलहन पर गंभीरता बरतते हुए फसल उत्पादन क्षेत्र में दलहन को प्रोत्साहित किया गया है. जो यूरिया विदेशों से आता है, उसमें 12 लाख 80 हजार मीट्रिक टन भारत में लगाने का प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे देश में किसानों को यूरिया सस्ते रेट में मिल पाएगा.

किसानों के लिए यह बजट फायदेमंद है. जनता को आत्मविश्वास बढ़ेगा-चंपा देवी पावले, भाजपा जिलाध्यक्ष

केंद्र में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार है. नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी विकास के साथ जुड़ना चाहती है-नारायण चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

मंत्री जायसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीवन को बचाने वाली जो 36 महत्वपूर्ण दवाईयां हैं, जिनमें कैल्सियम की भी दवाईयां हैं, उन्हें कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है. अधिकांश दवाइयों में 5% कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है. इस नए बजट से ना सिर्फ देश बल्कि छत्तीसगढ़ की आम जनता, युवा और किसानों को फायदा होगा.

चांपा नगर पालिका चुनाव में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कहा- जीत धन बल की नहीं, जन बल की होगी
बिलासपुर नगर निगम चुनाव, बढ़ सकती हैं भाजपा महापौर पद प्रत्याशी की मुश्किल
धमतरी नगर निगम चुनाव, निर्दलीय प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं भाजपा कांग्रेस का गणित
Last Updated : Feb 4, 2025, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details