पटना : जन विश्वास यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में मोतिहारी में उन्होंने कहा था कि 'हमारे चाचा को बीजेपी वालों ने हाईजैक' कर लिया है. इस बयान पर जेडीयू की तरफ से तीखा प्रहार किया गया है. बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी के बयान पर लपटवार किया है.
''नीतीश कुमार ऐसे मेटल के बने हैं कि कोई उन्हें हाईजैक नहीं कर सकता है, न हीं विचलित कर सकता है. कोई इधर-उधर नहीं कर सकता है. नीतीश कुमार अपनी जगह पर हैं और उनका संकल्प है बिहार की जनता का खिदमत करना, बिहार का विकास करना और उसमें लगे हुए हैं.''- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
नीतीश पर लगातार हमलावर तेजस्वी :बता दें कि पिछले 1 सप्ताह से विधानसभा की कार्यवाही में तेजस्वी भाग नहीं ले रहे हैं. जन विश्वास यात्रा में पूरे बिहार घूमने में लगे हैं और नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. मध्यवधि चुनाव से लेकर जदयू के 2024 में समाप्त होने तक की बात कही है.
'तेजस्वी जो बोलेंगे वही कानून होता है क्या?' :तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार ने भड़कते हुए कहा कि, उनको कौन कह दिया कि नीतीश कुमार मध्यावधि चुनाव चाहते हैं? उनके बोलने से क्या होता है? वह जो बोलेंगे वही कानून होता है क्या? उनके बोलने से क्या होता है? कहां खेला करने चले थे, उन्हीं के साथ खेला हो गया. जो बोलते हैं सब फेल हो जाता है और आगे भी फेल होंगे.