झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री संजय यादव ने कहा- भाजपा कर रही झूठा प्रचार, प्रवासी मजदूरों का रखा जा रहा खास ख्याल - MINISTER SANJAY YADAV VISIT DEOGHAR

राज्य के श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव ने देवघर का दौरा किया. यहां उन्होंने प्लास्टिक फैक्ट्री, राइस मिल का जायजा लिया.

minister-sanjay-yadav-visited-deoghar
संजय यादव के साथ अन्य नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 1:44 PM IST

देवघर:श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव देवघर पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही मंत्री संजय यादव प्लास्टिक फैक्ट्री, राइस मिल, आरोग्य भवन सहित विभिन्न स्थानों का जायजा लिया. इस दौरान जहां भी उन्हें खामी दिखाई दी, उसे दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

प्रवासी मजदूरों का खास ख्याल रखा जाए : मंत्री

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मंत्री संजय यादव ने कहा कि जब से उन्होंने अपने विभाग का कार्यभार संभाला है तब से उनकी प्राथमिकता रही है कि बाहर रह रहे झारखंड के मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले. उन्होंने कहा कि संथाल क्षेत्र में रहने वाले ज्यादातर लोग राज्य के बाहर मजदूरी करने जाते हैं. इसलिए संथाल क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है कि जो भी मजदूर बाहर रह रहे हैं, उनका ख्याल रखा जाए.

मंत्री संजय यादव से बातचीत करते संवाददाता (ETV BHARAT)

यदि प्रवासी मजदूरों को किसी भी तरह का स्वास्थ्य लाभ या आर्थिक लाभ की आवश्यकता होती है तो उन्हें तुरंत झारखंड सरकार की तरफ से पहुंचाया जाए. साथ ही उन्होंने बाहर रहने वाले सभी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन कराने की भी बात कही.

चौकीदार परीक्षा रद्द मामले पर होगी बातचीत

झारखंड के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों द्वारा चौकीदार बहाली परीक्षा रद्द किए जाने की मांग पर मंत्री संजय यादव ने कहा कि यह डीसी स्तर पर बहाली की गई है. उन्हें इसकी जानकारी मिली है. जल्द ही वह इसको लेकर अधिकारियों से बात करेंगे.

वहीं, संथाल क्षेत्र इलाके से तीन मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने संथाल के नेताओं पर जो भरोसा किया है, उसे पूरा किया जाएगा. देवघर सहित संथाल क्षेत्र के विभिन्न जिलों के विकास को लेकर झारखंड सरकार गंभीर थी और रहेगी.

वहीं, विपक्ष द्वारा वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन जैसी राशि पर रोक लगाने को लेकर मंत्री संजय यादव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का झूठा प्रचार है. राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुई बैठक में यह तय किया गया कि राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली राशि पिछले चार महीने से आवंटित नहीं की गई है, इस पर भारतीय जनता पार्टी चुप्पी साधे हुए है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में होगा निवेश और औद्योगिक विकास, राज्य में ही मिलेगा मजदूरों को रोजगार: संजय प्रसाद यादव

ये भी पढ़ें:स्किल स्टेकहोल्डर्स कनेक्ट 2024 में श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की दो टूक, कहा- बिचौलियों से दूर रहें अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details