उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल की शुरुआत, घर बैठे प्रिंट कर सकेंगे 100 रुपए तक के स्टांप - VARANASI NEWS

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस सभागार में किया शुभारंभ.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 8:30 PM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन ई स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल की शुरुआत की. मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि अब आम जनमानस 100 रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकता है.

उन्होंने बताया कि इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com और pay.ecourts.gov.in/epay/Salient वेबसाइट पे करना होगा एवं उसका केवाईसी सत्यापन वहीं डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा. स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद वो खुद ही कर पाएगा. अभी ये व्यवस्था 100 रुपए तक के स्टाम्प के लिए की गई है. इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे.

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि आमजन को एक बार अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर करना होगा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 10 से 100 रुपये के ढाई लाख स्टाम्प की बिक्री वेंडर्स के माध्यम से हो रही है. दूरदराज से कचहरी आने वाले लोगों को इस व्यवस्था से बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. उनका समय बचेगा और घर बैठे ही उन्हें उनके मन मुताबिक स्टांप मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि दैनिक उपयोग में आने वाले शपथ पत्र क्षतिपूर्ति बंद सामान्य रेंट एग्रीमेंट में 10 से 100 रुपये के स्तंभ का उपयोग होता है. जिसके लिए लोगों को कचहरी और अन्य रजिस्टर्ड वेंडर के यहां जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और घर बैठे ही इसका लाभ लोग ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें : 10 रुपये के स्टांप पेपर पर छापते थे 500 रुपये के नकली नोट; YouTube से सीखा तरीका, दो अरेस्ट

यह भी पढ़ें : आगरा का जमीन कांड; जगदीशपुरा की जमीन के बैनामे में 1.50 करोड़ रुपए के स्टांप की हुई चोरी - Land Scandal

ABOUT THE AUTHOR

...view details