उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री राकेश सचान बोले-पिछली सरकारों ने प्रदेश को दंगायुक्त बनाया था, सीएम योगी ने किया दंगा मुक्त - RAKESH SACHAN IN FARRUKHABAD

मंत्री बोले-प्रदेश में लगातार गांव-गरीब-किसान को विकसित करने का हो रहा प्रयास.

राकेश सचान, कपड़ा मंत्री, यूपी
राकेश सचान, कपड़ा मंत्री, यूपी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 11:25 AM IST

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग रेशम उत्पादन एवं कपड़ा मंत्री राकेश सचान बुधवार को एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि योगी सरकार में सबसे कम दंगे हुए हैं. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उनको चिन्हित किया जा रहा है, उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है.

फर्रुखाबाद पहुंचे मंत्री राकेश सचान. (Video Credit; ETV Bharat)

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद सुशासन और विकास को प्राथमिकता में रखते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया. प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार गांव गरीब किसान को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं. पिछली सरकारों ने प्रदेश को दंगायुक्त बनाया था, लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दंगा मुक्त बनाने का कार्य किया.

पिछले माह प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही जिन दो सीटों पर समाजवादी पार्टी विजय रही है. उन सीटों पर भी भाजपा का अच्छा प्रदर्शन रहा है. करहल की सीट पर समाजवादी पार्टी के परिवार से उतरा हुआ प्रत्याशी की जीत का मार्जिन बहुत कम रहा. यह बताता है की प्रदेश में कोई भी दल भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है. प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. इन चुनावों में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें:प्रभारी मंत्री राकेश सचान पहुंचे रायबरेली, छोटे उद्योगों को सब्सिडी न मिलने की शिकायतें मिलीं

यह भी पढ़ें:कानपुर में शहीद के परिजनों से मिले एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सौंपी 50 लाख रुपये की चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details