फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग रेशम उत्पादन एवं कपड़ा मंत्री राकेश सचान बुधवार को एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में फतेहगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. कहा कि योगी सरकार में सबसे कम दंगे हुए हैं. दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उनको चिन्हित किया जा रहा है, उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है.
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद सुशासन और विकास को प्राथमिकता में रखते हुए सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया. प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. भारत की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार गांव गरीब किसान को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं. पिछली सरकारों ने प्रदेश को दंगायुक्त बनाया था, लेकिन योगी सरकार ने माफियाओं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दंगा मुक्त बनाने का कार्य किया.