बैतूल: बैतूल में गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आदिवासी लोकगीत पर जमकर डांस किया. पुलिस परेड मैदान पर आयोजित समारोह में जब छोटे-छोटे आदिवासी बच्चे लोकनृत्य करने पहुंचे, इस बीच देखो-देखो कौन आया आदिवासी शेर आया लोकगीत पर बच्चों की प्रस्तुति देखकर मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और बच्चों से साथ लोकनृत्य में शामिल हो गए.
उन्होंने तकरीबन दस मिनट तक समूह नृत्य में हिस्सा लिया और बच्चों के साथ डांस किया. मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि बच्चों के साथ नृत्य करके उन्हें बहुत आनंद आया.
आदिवासी लोकगीत पर जमकर थिरके मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Etv Bharat) बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) जिले में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास, उमंग और पूरी गरिमा के साथ मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया.
बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां
देश भक्ति की भावना को प्रबल करते हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आरडी पब्लिक स्कूल कालापाठा द्वारा वंदे मातरम गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास बैतूल द्वारा "देखो देखो कौन आया, भूमि का मालिक आया रे” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति ने द्वितीय स्थान तथा जयतु-जयतु भारत गीत पर मानसरोवर स्कूल बडोरा की नृत्य प्रस्तुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) नन्हीं त्रिवेणी और आकृति के साथ थिरके मंत्री, बच्चों का बढ़ाया उत्साह मंत्री श्री पटेल अनुसूचित जाति एवं जनजाति कन्या छात्रावास बैतूल की मनमोहक प्रस्तुति के दौरान नन्हीं छात्राओं के नृत्य से इतने प्रभावित हुए कि वे स्वयं को रोक नहीं पाए और कक्षा दूसरी की छात्रा त्रिवेणी और कक्षा तीसरी की छात्रा आकृति के साथ कदम ताल किया और बच्चों का उत्साहवर्धन कर 5 हजार की प्रोत्साहन राशि दी.
बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) बैतूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह (Etv bharat) आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन, जिला जेल की झांकी रही प्रथम
समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां का प्रदर्शन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा "टीबी मुक्त भारत अभियान", कृषि विभाग द्वारा "प्राकृतिक खेती वर्तमान की आवश्यकता", महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा "किशोर न्याय प्रणाली", जल निगम व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा "जल जीवन मिशन", "संभावनाओं का क्षितिज स्वालंबन से रोजगार की ओर" जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा "औद्योगीकरण की ओर अग्रसर बैतूल" आयुष विभाग द्वारा "पहला सुख निरोगी काया", शिक्षा विभाग द्वारा "सीएम राइस स्कूल", वन विभाग द्वारा" पानी और जैव विविधता" और नगर पालिका बैतूल द्वारा "स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की थीम पर आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया. झांकियों में जिला जेल की झांकी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.