राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री मदन दिलावर का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस करती है आतंकवादियों का समर्थन - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Madan Dilawar Big Allegation, अलवर में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में शुक्रवार को प्रचार के लिए पहुंचे राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में सेना को दबाकर रखा गया. सेना को पत्थरबाजों और आतंकवादियों पर गोली चलाने का भी अधिकार नहीं था, लेकिन आज भाजपा राज में सेना पूरी तरह से अपने फैसले लेने को लेकर स्वतंत्र है.

Madan Dilawar Big Allegation
Madan Dilawar Big Allegation

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 5:37 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

अलवर.अलवर संसदीय क्षेत्र में अब प्रचार को शेष पांच दिन बचे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार के लिए आए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लखंडा वाला कुआं पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, सर्वांगीण विकास और देश का मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है. कांग्रेस को देश की सेना पर विश्वास नहीं है. इसलिए कांग्रेसी नेता सेना से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. कांग्रेस राज में कश्मीर में 41 हजार लोगों की हत्याएं हुई.

दिलावर ने कहा कि सेना को पत्थरबाजों और आतंकवादियों पर गोली चलाने तक का अधिकार नहीं था. कश्मीर में न तो हम तिरंगा फहरा सकते थे और न ही भारत माता की जयकारे लगा सकते थे. तिलक लगाने वाले गोलियों का शिकार हो जाते थे, लेकिन अब देश ही नहीं कश्मीर की भी सीरत और सूरत बदली है. देश में खुलकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. आगे उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है.

इसे भी पढ़ें -मोदी बोले- बाबा साहब आ जाएं तो भी संविधान खत्म नहीं कर सकते, कांग्रेस फैलाती है झूठ - Lok Sabha Election 2024

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अलवर सीट से पार्टी प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अब कल यानी शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जिले के किशनगढ़ बास के हरसोली में जनसभा को संबोधित करेंगे. दरअसल, कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. एक ओर पीएम मोदी के करीबी भूपेंद्र यादव की साख दांव पर लगी है तो दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह के लिए भी अलवर सीट प्रतिष्ठा का विषय है. पिछले 10 साल से अलवर सीट पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन इस बार अलवर में बाहरी और लोकल का नारा जोर पकड़े हुए हैं. ऐसे में अब सभी को 4 जून का बेसब्री से इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details