अलवर.अलवर संसदीय क्षेत्र में अब प्रचार को शेष पांच दिन बचे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में प्रचार के लिए आए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. लखंडा वाला कुआं पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, सर्वांगीण विकास और देश का मान बढ़ाने का काम भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है. कांग्रेस को देश की सेना पर विश्वास नहीं है. इसलिए कांग्रेसी नेता सेना से एयर स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. कांग्रेस राज में कश्मीर में 41 हजार लोगों की हत्याएं हुई.
दिलावर ने कहा कि सेना को पत्थरबाजों और आतंकवादियों पर गोली चलाने तक का अधिकार नहीं था. कश्मीर में न तो हम तिरंगा फहरा सकते थे और न ही भारत माता की जयकारे लगा सकते थे. तिलक लगाने वाले गोलियों का शिकार हो जाते थे, लेकिन अब देश ही नहीं कश्मीर की भी सीरत और सूरत बदली है. देश में खुलकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. आगे उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है.