छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की शिरकत - Ahilyabai Holkar

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 1:28 PM IST

AHILYABAI HOLKAR TRICENTENARY YEAR बलरामपुर में लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर समारोह का आयोजन हुआ.जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिरकत की.

Ahilyabai Holkar
अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी वर्ष समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर रामानुजगंज-रामानुजगंज में लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. इस कार्यक्रम में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए.

महिला सशक्तिकरण के लिए अहिल्याबाई ने किया काम :बलरामपुर में बतौर अतिथि लोक माता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी वर्ष समारोह में शामिल कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि बलरामपुर में लोक माता अहिल्या बाई होलकर कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया. हमें माता अहिल्या बाई से सीखने की आवश्यकता है. धर्म, समाज और महिला सशक्तिकरण के प्रति उन्होंने कार्य किया है.

''अहिल्याबाई होलकर ने अपने जीवन काल में सैकड़ों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया है. उन्होंने समाज के बीच में रहकर समाज को सुधारने का प्रयास किया. अपने जीवन के सभी दायित्वों को बखूबी निभाया. वह आज भी सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं.''- लक्ष्मी राजवाड़े, महिला बाल विकास मंत्री


कौन थी अहिल्याबाई होलकर :अहिल्याबाई होलकर साधारण से किसान के घर पैदा हुई एक महिला थी. वे मालवा प्रांत की महारानी थी। अहिल्याबाई होल्कर ने समाज की सेवा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया.उन्होंने कई युद्धों में अपनी सेना का नेतृत्व किया और हाथी पर सवार होकर वीरता के साथ लड़ीं.अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी काफी कार्य किए. उन्होंने कई तीर्थ स्थानों के साथ ही कई मंदिर, घाट, कुंए, बावड़ियों, भूखे लोगों के लिए अन्न और प्याऊ का निर्माण भी कराया. अहिल्याबाई के दिल में अपनी प्रजा के लिए काफी प्यार और दया थी. वे जब भी किसी को मुसीबत या तकलीफ में देखती थीं तो उसकी ओर मदद के लिए बढ़ती.इसी वजह से उनके लिए लोगों के दिलों में प्यार और सम्मान था.

आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान'

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details