बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं लालू यादव', नीतीश के मंत्री का तंज- 9वीं फेल बेटे को स्थापित करना ही मकसद - KRISHNANDAN PASWAN

मंत्री कृष्णनंदन पासवान के मुताबिक नीतीश कुमार बीजेपी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं.

Lalu Yadav
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 7:30 AM IST

भागलपुर:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने की संभावना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है. हालांकि सीएम ने साफ कर दिया है कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे लेकिन इसके बावजूद आरजेडी नेताओं की ओर से खरमास के बाद खेला होने के दावे किए जाते हैं. इसी बीच गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने आरजेडी अध्यक्ष पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की छटपटाहट दोनों पिता-पुत्र पर दिख रही है.

'सत्ता के लिए लार टपका रहे हैं लालू यादव':भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वह आरजेडी के साथ कभी नहीं जाएंगे लेकिन आरजेडी के अंदर अटकलें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालू यादव के मुंह से लार गिर रहा है. वह अपने 9वीं फेल बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में 15 सीटों पर आरजेडी सिमट जाएगा. उन्होंने दावा किया कि एनडीए 230 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान (ETV Bharat)

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अटल जी को मानते हैं और वह बीजेपी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. राजद के अंदर इस तरह की अटकलें लगाई जा रही है. एक तरह से कहिये तो सत्ता के लिए लार गिर रहा है लालू यादव को. उनका एक उद्देश्य है नौवीं फेल या पास पुत्र को स्थापित करना चाहते हैं."- कृष्णनंदन पासवान, मंत्री, गन्ना उद्योग विभाग

तेजस्वी पर बोला हमला: कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको अपने माता-पिता के 15 साल शासन काल को याद करना चाहिए. उस दौरान बिहार को कितनी दुर्गति पहुंची थी. घोटाले की सरकार चल रही थी. अपहरण उद्योग चल रहा था. प्रदेश में लालू यादव ने इतना घोटाला किया है. इसके बावजूद उनके सुपुत्र नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बता रहे हैं.

भागलपुर से भी उड़ान भरेगी फ्लाइट:इस दौरान मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार हर जगह से हवाई जहाज उड़ा रही है. सब संभव है, कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने भागलपुर वासियों को विश्वास और धैर्य रखने को कहा. भागलपुर से भी हवाई जहाज उड़ेगा और सपना साकार होगा. मंत्री ने कहा कि भागलपुर जिला बहुत बड़ा जिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की गंगा बहा दी है. भागलपुर में भी विकास दौड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details