राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर छात्र नेताओं को परेशान करने का आरोप, मंत्री किरोड़ीलाल की सीआई से नोकझोंक - किरोड़ी लाल मीणा और पुलिस में बहस

जयपुर में पुलिस और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के बीच हल्की नोकझोंक हो गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

KIRODI LAL MEENA CLASH WITH POLICE
पुलिस पर छात्र नेताओं को परेशान करने का आरोप (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2024, 9:13 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 9:56 AM IST

जयपुर : मंगलवार रात को कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ओर से जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में छात्र नेताओं के साथ पुलिस बल प्रयोग के कथित मामले ने तूल पकड़ लिया. किरोड़ीलाल मीणा की ओर से इस सिलसिले में वीडियो भी जारी हुआ है. यहां वे महेश नगर थाने की एक महिला अधिकारी के साथ नोंकझोंक करते हुए नजर आ रहे हैं. पूरा मामला एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक के मामले में छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा हुआ बताया गया है. इसमें पुलिस के कथित बल प्रयोग और छात्र नेताओं की धर पकड़ को लेकर किरोड़ी लाल मीणा की ओर से नाराजगी जताई गई.

मैं ड्यूटी पर थी और अधिकारियों से मिले निर्देश के आधार पर विकास विधूड़ी से बात करने के लिए उनके घर पहुंची थी. इस दौरान उन्हें जब बाहर बुलाया गया, तो विधूड़ी ने दरवाजा बंद कर लिया और मंत्री जी को मौके पर बुला लिया. इस दौरान बहस के बीच मकान मालिक ने भी विकास को बाहर आने के लिए कहा था, लेकिन वह बाहर नहीं आया. : कविता शर्मा, थाना अधिकारी, महेश नगर

पढ़ें.सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक, दी ये चेतावनी

यह दिख रहा है वीडियो में :दरअसल, एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले के बाद परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को पाबंद करने के लिए मंगलवार देर रात को पुलिस उनके घरों पर पहुंची थी. पुलिस महावीर नगर निवासी एक छात्रा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले आई, जबकि अन्य छात्र के घर दबिश देने पहुंची. इस दौरान छात्र और उसके परिजन ने गेट नहीं खोला और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को जानकारी दी. देर रात मंत्री मीणा छात्र के घर पहुंच गए. घर में एक महिला पुलिस अधिकारी और परिजनों के बीच गेट खोलने की बात पर बहस जारी थी.

इस दौरान मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने महिला थानेदार को देर रात जबरन घर में घुसने का कारण पूछा और बहस की. वहीं, पुलिस वाहन में बैठी छात्रा को बिना परिजन के लाने पर नाराजगी जताई. महिला थानेदार और मंत्री मीणा के बीच कार्रवाई को लेकर तीखी नोक-झोंक का वीडियो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक और वायरल वीडियो में एक छात्र मंत्री मीणा को घर की खिड़की के अंदर से कहते नजर आ रहा है कि पुलिस ने उसके गेट के बाहर ताला लगा दिया. वहीं, आंदोलन कर रहे विकास विधूड़ी ने बताया कि पुलिस घर का गेट कूदकर अंदर घुसी और बाद में बाहर से ताला लगा दिया.

पढ़ें.SI Paper Leak : मंत्री किरोड़ी लाल ने टंकी पर चढ़कर की युवकों से बात, 50 घंटे बाद दोनों को टंकी से उतारा गया

मीणा ने दिया यह तर्क :किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया को बताया कि उन्हें युवाओं ने कॉल कर कहा कि पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. रात में जबरन घर में घुसकर मारपीट कर रही है. ऐसे में वो उनकी पीड़ा सुनने के लिए मौके पर पहुंचे थे. पुलिस की इस कार्रवाई को किरोड़ी लाल मीणा ने गलत बताते हुए कहा कि सरकार को उनकी मांगे सुननी चाहिए.

बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने परीक्षा को रद्द करने की अनुशंसा की है. इस मामले में अब तक एसओजी ने 50 ट्रेनी एसआई और 30 से ज्यादा अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरपीएससी के एक वर्तमान और पूर्व सदस्य की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं सरकार अब तक परीक्षा को रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है, जिसके कारण कई छात्र-छात्राएं आंदोलनरत हैं.

Last Updated : Dec 4, 2024, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details