मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV BHARAT Bhilwara) भीलवाड़ा :प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने रविवार को भीलवाड़ा सर्किट हाउस में शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के अधिकारियों संग बैठक की. वहीं, इस बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लिए केंद्र से भेजे गए पैसों का गहलोत राज में दुरुपयोग किया गया. इसके कारण प्रदेश में अन्य राज्यों की तुलना में जल जीवन मिशन का काम बहुत कम हो पाया.
दरअसल, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चित्तौड़गढ़ से नागौर जाने के क्रम में कुछ समय के लिए भीलवाड़ा सर्किट हाउस में रूके. इस दौरान भाजपा राजनेताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद मंत्री ने शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के जन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में मंत्री ने पेयजल व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. साथ ही पूर्ववर्ती काग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र द्वारा भेजे गए पैसे का दुरुपयोग किया. कांग्रेस शासन में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुए. यही वजह है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में महज 30 प्रतिशत ही काम पूरा हुआ.
इसे भी पढ़ें -जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, बजट घोषणाओं के काम में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - Water Supply Minister meeting
मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य 15 अगस्त, 2019 को निर्धारित किया था. इसमें राजस्थान में करीब एक लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होना था. इसमें से 50% राशि केंद्र सरकार व 50% राशि राज्य सरकार को देनी थी. जहां केंद्र सरकार की 50% राशि राज्य सरकार को ट्रांसफर कर दी थी और मार्च 2024 तक काम पूरा करना था, लेकिन देश के अन्य राज्यों में 80 से 90% काम पूरा हो चुका है.
वहीं, राजस्थान में 30 से 35% ही काम हो सका है, क्योंकि राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार थी और पैसे का सही इस्तेमाल नहीं किया गया. केंद्र से जो पैसे आए, उसका गलत इस्तेमाल हुआ यानी उन पैसों में भी भ्रष्टाचार किया गया. प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद हमने इस योजना पर फोकस किया है. सरकार आने के बाद 12 लाख कनेक्शन हमने किए हैं और हमारा लक्ष्य वर्ष भर के लिए और बढ़ाया है. राजस्थान में वर्तमान में कार्य प्रगति पर है. वहीं, इस दौरान मंत्री के साथ भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.