राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री कन्हैया लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- खुद कह रहे है 'इंदिरा हमारी दादी हैं' फिर एतराज क्यों - UPROAR ON GRANDMOTHER WORD

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कुचामन में अधिकारियों से समीक्षा बैठक की. विकास कार्यों की प्रगति पर सख्त निर्देश दिए और कांग्रेस पर निशाना साधा.

कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी
कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी (ETV Bharat Kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2025, 7:08 PM IST

कुचामनसिटी :राजस्थान सरकार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी रविवार को कुचामन के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुचामन नगर परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें 2024-25 के बजट की घोषणाओं और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गई.

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने हर विभाग के अधिकारियों से वन-टू-वन विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली. समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से सवाल-जवाब किए और अधूरे कामों पर जवाब तलब किए. कई अधिकारी मंत्री के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाए, तो मंत्री ने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर काम में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे तय सीमा में सभी कार्यों को पूरा करें.

इसे भी पढ़ें-विधायकों का गतिरोध तीसरे दिन भी जारी, जूली बोले- कोई वार्ता तो करे, मंशा तो साफ हो

विकास कार्यों की समीक्षा :बैठक में मंत्री कन्हैया लाल ने कहा कि 2024-25 के बजट में विकास कार्य अधूरे हैं और 2025-26 का बजट आ चुका है. ऐसे में धीमी गति से काम नहीं चलेगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे फील्ड में उतर कर हर रोज विकास कार्य की समीक्षा करें. मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी सरकार का आईना होते हैं, और उनके काम के आधार पर ही सरकार की छवि बनती है. यदि अधिकारी समय पर काम करेंगे तो सरकार के प्रति जनता में सकारात्मक संदेश जाएगा.

मंत्री ने आगे कहा कि यह कोई अंग्रेजों का शासन नहीं है, जहां अधिकारी फाइल दबाकर बैठ जाएं. उन्हें समय पर काम करना होगा, और यदि कोई काम नहीं हो रहा है तो वह सरकार को बताएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह जनता का शासन है, इसलिए अपने काम के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहें और अधूरी फाइलों को तत्काल पूर्ण करें. साथ ही, यदि काम में कोई राजनीतिक दबाव या उच्च अधिकारियों का दबाव हो, तो वे इसे मंत्री को बता सकते हैं. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनीता महेश्वरी, नागौर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, डीडवाना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा और जिले के सभी उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-'दादी' पर बवाल के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने गुजारी रात, आज जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

दादी शब्द से एतराज क्यों ? :इसी दौरान कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने एक प्रेस वार्ता भी की. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विधानसभा में उनके साथी मंत्री ने इंदिरा गांधी को 'दादी' शब्द कहने पर तुरंत माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष चिल्ला-चिल्ला कर खुद कह रहे है की इंदिरा गांधी हमारी दादी हैं, तो फिर उनको इस शब्द से क्यों परेशानी हो रही है. कांग्रेस के नेता बेवजह इस मामले को बढ़ा रहे हैं. उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह एक अशोभनीय है. कांग्रेस के विधायक तो खुद एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने में लगे हुए हैं.

मंत्री सुरेश रावत ने भरतपुर में अधिकारियों की बैठक ली (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर पहुंचे मंत्री सुरेश रावत : रविवार को भरतपुर आए जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश रावत ने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिले के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि दादी-नानी जैसे पारिवारिक शब्दों का विधानसभा और समारोहों में सौहार्दपूर्ण तरीके से उपयोग किया जाता है, लेकिन विपक्ष जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए बिना मुद्दे के हंगामा कर रहा है. उन्होंने विपक्ष के लिए भगवान से सद्बुद्धि की कामना की.

मंत्री रावत ने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के संरक्षण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को ऐतिहासिक दृष्टि से नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत हैं और भरतपुर जिले के ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने 2 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही आरयूडीआईपी द्वारा 7.5 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे बृजेन्द्र बिहारी कुंडा सेवर परियोजना की समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details