जैसलमेर में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ली बैठक (Video ETV Bharat Jaisalmer) जैसलमेर:राजस्थान सरकार के गोपालन और पशुपालन मंत्री और जिले के प्रभारी जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त अधिकारी अभी से जुट जाएं. उन्होंने बजट घोषणाओं को लेकर अब तक हुई क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जिले में भारी बारिश एव अतिवृष्टि से हुए खराबे की जानकारी ली.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि बजट घोषणाएं जल्द लागू हो, इसलिए जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें. प्रभारी मंत्री ने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए.
पढ़ें: मंत्री जोराराम कुमावत पहुंचे रामदेवरा, बाबा की समाधि के किए दर्शन
सड़कों की मरम्मत शुरू करें:मंत्री कुमावत ने कहा कि मानसून में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाना चाहिए. प्रभारी मंत्री ने कहा कि गत दिनों हुई बरसात का तहसीलवार आंकड़ा उपलब्ध करवाया जाए. बरसात के कारण सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों, कैनाल और घरों आदि को हुए नुकसान की रिपोर्ट दी जाए.
गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करें:मंत्री ने कहा कि फसलों के खराबे की जानकारी के लिए गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि किसानों को नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके. इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि सीमांत क्षेत्र से जुड़ी बजट घोषणाओं की विशेष मॉनिटरिंग की जाए, जिससे स्थानीय लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ मिले. उन्होंने नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्यों के बारे में जाना और इसे पूरा करने को तत्काल कार्रर्वाई के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने विभागवार प्रगति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बजट घोषणाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और मंडे मीटिंग में इनकी प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाती हैं.