दौसा:जिले के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेताओं की मति भ्रम हो गई है. वे हार का पचा नहीं पा रहे. एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इस बारे में सरकार के किसी व्यक्ति का बोलना सही नहीं है.
बता दें कि गत दिनों कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. भाजपा की सरकार का गठन होने के साथ ही सीएम भजनलाल ने एसआईटी का गठन किया था. पुलिस ने गड़बड़ी करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस के जो लोग इस मामले में बयान देकर उपस्थिति दर्ज करा रहे है. वे भूल रहे हैं कि ये गड़बड़ी कांग्रेस के राज में हुई थी. तबादलों से बैन की डेट आगे बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कुछ स्पष्ट नहीं किया, बल्कि का कि संतुलित तरीके से प्रशासन चले, इसलिए प्रशासन के लोगों को इधर से उधर लगाकर जिम्मेदारी दी जा रही है.