भरतपुर.शहर के एक निजी होटल में शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान अचानक गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम की तबीयत खराब हो गई. तुरंत मौके पर ही चिकित्सक को बुलाया गया. चिकित्सक ने स्वास्थ्य जांच की तो पता चला कि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह का तेज गर्मी और लगातार व्यस्तता के चलते ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. ऐसे में चिकित्सक ने मंत्री को आराम करने की सलाह दी है.
असल में शुक्रवार दोपहर को शहर के सारस चौराहा स्थित एक निजी होटल में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम जनसुनवाई कर रहे थे. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. तुरंत डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद उन्होंने मंत्री जवाहर सिंह बेढम का ब्लड प्रेशर चेक किया, जिससे पता चला कि मंत्री का बल्ड प्रेशर बढ़ गया है. ऐसे में तुरंत उन्हें दवाई दी गई, जिसके बाद उनकी तबीयत सामान्य हुई.
मंत्री जवाहर सिंह बेढम की बिगड़ी तबीयत (ETV BHARAT Bharatpur) इसे भी पढ़ें -मंत्री बेढम बोले- कांग्रेस के नेताओं की मति मारी गई, कुछ नेताओं का शुद्धिकरण करके लाया जा रहा है भाजपा में
डॉ. गजेंद्र ने बताया कि लगातार दौरे, जनसुनवाई, गर्मी और थकान की वजह से बीपी बढ़ गया था. मंत्री को पहले से ही ब्लड प्रेशर की समस्या थी. फिलहाल उनकी हालत ठीक है. डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा भागा-दौड़ी नहीं करने और आराम करने की सलाह दी है. स्वास्थ्य खराब होने से पहले गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी. अधिकतर लोग बिजली, पानी, सिंचाई और सड़क से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए. साथ ही क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा.