बिहार

bihar

छात्रों की समस्या जानने पहुंचे 'मंत्री जी' का बिजली कटौती से सामना, फिर भी सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे का बचाव - Minister Janak Ram

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 27, 2024, 9:46 PM IST

Ambedkar Kalyan Hostel अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक चमार मोतिहारी के दलित छात्रावास में छात्रों की समस्याएं सुनने पहुंचे तो उन्हें छात्रों की समस्याओं का अनूठा अनुभव मिला. मंत्री जी के आने के पहले से गायब बिजली उनके निरीक्षण के दौरान गायब ही रही. मंत्री भीषण गर्मी में पसीना से नहाते हुए समस्याओं पर चर्चा करते रहे. इस दौरान बिजली की अनुपस्थिति ने मानो यह साबित कर दिया कि असली मुद्दों का सामना करना कितना 'गरम' हो सकता है. पढ़ें, विस्तार से.

मंत्री जनक चमार
मंत्री जनक चमार (ETV Bharat)

जनक चमार, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री. (ETV Bharat)

मोतिहारीः अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक चमार शनिवार को मोतिहारी शहर के बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में छात्रों से उनकी समस्याओं को जानने पहुंचे. लगभग एक से डेढ़ घंटे तक वह छात्रावास में रहे, इस दौरान बिजली गुल रही. छात्रावास के हॉल में समस्याओं को सुन रहे मंत्री से लेकर छात्र तक भीषण गर्मी के कारण पसीना से तर बतर हो गए. हालांकि, इस दौरान सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों पर मंत्री जनक राम बचाव की मुद्रा में दिखे.

अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में मौजूद छात्र. (ETV Bharat)

"यहां छात्रों की समस्याओं को जानने आया, ताकि उसे दूर किया जा सके. यहां बिजली की समस्या सामने आयी है. मैं एक घंटे से यहां हूं और सारे अधिकारी भी हैं, लेकिन बिजली नहीं आई. अधिकारियों के साथ बैठक चल रही है. जेनरेटर विकल्प हो सकता है."- जनक चमार, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री

छात्रों से बात करते मंत्री. (ETV Bharat)

पहले से बेहतर स्थितिः मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार सबकुछ कर रही है. इसके पहले छात्रावास के यह हालात हुआ करते थे कि कोई छात्र रहने को तैयार नहीं होता था. लेकिन जब से देश और प्रदेश में एनडीए की सरकार आई है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजातियों को रिजर्वेशन से लेकर उनके जीवन में आमूल चुल परिवर्तन का काम हो रहा है. अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री जनक राम एकदिवसीय दौरा पर मोतिहारी पहुंचे थे.

मंत्री जनक चमार. (ETV Bharat)

अधिकारियों को निर्देशः मंत्री ने छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए बैठक में उपस्थित जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों को कहा. इसके अलावा कुछ अन्य समस्याओं को लेकर मंत्री ने आवेदन देने के लिए छात्रों को कहा. जिसके निदान के लिए सरकार के स्तर से निदान हो सके. बैठक लगभग एक घंटे तक चली. मंत्री जनक राम के छात्रावास पहुंचने के पहले बिजली कटी थी, लेकिन इस एक घंटे के बैठक के दौरान एक बार भी बिजली नहीं आई.

छात्रों से बात करते मंत्री. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः'लालटेन जलाने वाले लाठी-गोली से सरकार बनाना चाहते हैं', तिनेरी गांव में बोले जनक राम - Minister Janak Ram

ABOUT THE AUTHOR

...view details