कोटा :राज्य की भजनलाल सरकार के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में कोटा में भी जिला प्रशासन की ओर सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों मुखातिब हुए मंत्री नागर ने पूर्व मंत्री व कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धारीवाल को विकास नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उन्हें सबसे पहले उनके चश्मे को ठीक करवाना चाहिए या फिर चश्मे का नंबर बदलवाने की जरूरत है, ताकि उन्हें विकास नजर आए.
मंत्री हीरालाल नागर का कांग्रेस पर बड़ा हमला : मंत्री हीरालाल नागर ने आगे कहा कि विपक्ष का काम कहने का है, लेकिन हम राजस्थान को विकसित बनाने में विश्वास करते हैं और इस दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं. खैर, कांग्रेस वाले आलोचना करते हैं, तो वो करते रहे. कांग्रेस के पूरे 5 साल का शासन होटल में गुजरा है और वो भी विधायकों की जायज और नाजायज मांगों को पूरा करते हुए. आज इसी के चलते उनकी यह दुर्दशा हुई है. कांग्रेस ने सरकार नहीं चलाया, बल्कि अपने विधायकों को खुश करने में मशगूल रहे. वहीं, इस दौरान मंत्री नागर के साथ विधायक संदीप शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें -'भाजपा सरकार के एक साल पूरे, लेकिन एक भी नई चीज नजर नहीं आती' : शांति धारीवाल
रिवरफ्रंट को पंच गौरव में शामिल करने पर बोले मंत्री :मंत्री हीरालाल नागर से जब पूछा गया कि पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव के पहले घोटाले के आरोप लगाए. अब रिवरफ्रंट को पंच गौरव में शामिल किया जा रहा है. क्या अब इसे क्लीन चिट दे दी गई? इस पर मंत्री ने कहा कि रिवरफ्रंट का निर्माण टैक्स पेयर के पैसों से हुआ है, लेकिन उसकी चिंता पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं की. हमने इसके रखरखाव की चिंता की है, इसलिए उसको पंच गौरव में शामिल किया है. इसका लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए.