राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री हीरालाल नागर बोले- धारीवाल ठीक करवाएं अपना चश्मा, फिर दिखेगा विकास

मंत्री हीरालाल नागर का पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा हमला, कहा- धारीवाल ठीक करवाएं अपना चश्मा, फिर दिखेगा विकास.

HIRALAL NAGAR ATTACK ON DHARIWAL
मंत्री हीरालाल नागर का कांग्रेस पर बड़ा हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा :राज्य की भजनलाल सरकार के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो गया. इस मौके पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में कोटा में भी जिला प्रशासन की ओर सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों मुखातिब हुए मंत्री नागर ने पूर्व मंत्री व कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि धारीवाल को विकास नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में उन्हें सबसे पहले उनके चश्मे को ठीक करवाना चाहिए या फिर चश्मे का नंबर बदलवाने की जरूरत है, ताकि उन्हें विकास नजर आए.

मंत्री हीरालाल नागर का कांग्रेस पर बड़ा हमला : मंत्री हीरालाल नागर ने आगे कहा कि विपक्ष का काम कहने का है, लेकिन हम राजस्थान को विकसित बनाने में विश्वास करते हैं और इस दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं. खैर, कांग्रेस वाले आलोचना करते हैं, तो वो करते रहे. कांग्रेस के पूरे 5 साल का शासन होटल में गुजरा है और वो भी विधायकों की जायज और नाजायज मांगों को पूरा करते हुए. आज इसी के चलते उनकी यह दुर्दशा हुई है. कांग्रेस ने सरकार नहीं चलाया, बल्कि अपने विधायकों को खुश करने में मशगूल रहे. वहीं, इस दौरान मंत्री नागर के साथ विधायक संदीप शर्मा, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन और जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी मौजूद रहे.

ETV BHARAT KOTA (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें -'भाजपा सरकार के एक साल पूरे, लेकिन एक भी नई चीज नजर नहीं आती' : शांति धारीवाल

रिवरफ्रंट को पंच गौरव में शामिल करने पर बोले मंत्री :मंत्री हीरालाल नागर से जब पूछा गया कि पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव के पहले घोटाले के आरोप लगाए. अब रिवरफ्रंट को पंच गौरव में शामिल किया जा रहा है. क्या अब इसे क्लीन चिट दे दी गई? इस पर मंत्री ने कहा कि रिवरफ्रंट का निर्माण टैक्स पेयर के पैसों से हुआ है, लेकिन उसकी चिंता पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं की. हमने इसके रखरखाव की चिंता की है, इसलिए उसको पंच गौरव में शामिल किया है. इसका लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए.

सरकार आती है और जाती है, लेकिन डेवलप हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग होना चाहिए. इसके घपले घोटाले को लेकर हुई शिकायत के आधार पर इतने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को नकार नहीं सकते हैं. इसमें अगर भ्रष्टाचार हुआ है, तो उसकी जांच होगी और दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन इतने बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को अनुपयोगी किया जाना उपयुक्त नहीं है.

फीता काट मंत्री हीरालाल नागर ने किया शुभारंभ (ETV BHARAT KOTA)

इसे भी पढ़ें -'विकास से चुनाव जीतना अपने आप में गलतफहमी', मंत्री नागर का वीडियो वायरल

कोटा में किसानों को मिल रही भरपूर बिजली :मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि हमारे प्लांट जहां कांग्रेस सेशन में 65 फीसदी क्षमता से चल रहे थे, उन्हें कोयला उपलब्ध करवाया गया और मेंटेनेंस कर उन्हें 88 फीसदी पर लेकर आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के एमओयू में 28 लाख करोड़ ऊर्जा विभाग के हैं. राजस्थान को बिजली उत्पादन का हब बनाया जा रहा है और हमने यह तय किया है कि बिजली के दाम नहीं बढ़ाएंगे. क्वालिटी बिजली लोगों को उपलब्ध कराएंगे. बिजली तंत्र को मजबूत कर उद्योग लगाएंगे. इसके लिए ट्रांसमिशन और जीएसएस बढ़ाए जा रहे हैं. कोटा सहित अन्य जिलों में दोपहर में बिजली किसानों को देना शुरू कर दिया गया है.

स्कूली छात्राओं को मिली साइकिल (ETV BHARAT KOTA)

वहीं, कोटा की ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की राह आसान हो गई है. ऐसे में अब जल्द ही इसके टेंडर होंगे और निर्माण शुरू किए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को स्कूटी, टैबलेट और साइकिल वितरित किए गए. इसके अलावा कृषि विभाग की तरफ से उन्नत खेती करने वाले किसान को भी प्रोत्साहित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details