केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान (Video credit: ETV Bharat) प्रयागराज/उन्नाव/आजमगढ़/सुल्तानपुर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि हिमाचल प्रदेश के हिंदुओं को देखकर सीख लेनी चाहिए और एकजुट होना चाहिए.
केंद्रीय वस्त्र उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल प्रदेश में मस्जिद के विवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए देशभर के हिंदुओं से एकजुट होने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हिंदुओं की तरह देश भर के हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल में हिंदुओं के एकजुटता के आगे वक्फ बोर्ड को झुकना पड़ा. गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल के हिंदुओं की एकता से यह संदेश जाता है कि अगर हिंदू एकजुट रहेंगे तो ना कोई मोहम्मद गौरी आएगा और ना कोई मुगल आएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के हिंदुओं की राह पर देश भर के हिंदुओं को चलना चाहिए.
मठाधीश और माफिया वाले बयान पंर कसा तंज :अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताया. उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव हों या राहुल गांधी को अपराधी में भी जाति दिखाई देती है, लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को क्रिमिनल में सिर्फ क्रिमिनल ही दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में यही अंतर है. अखिलेश यादव के राज में माफिया पनपते थे और योगी राज में माफिया या तो घर के अंदर या प्रदेश के बाहर रहते हैं या फिर ऊपर चले जाते हैं.
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर गणेश पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर जवाबी हमला बोला. उन्होंने कहाकि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग किसी हमीद के घर टोपी पहनने के लिए बकरीद में जाएंगे तो अच्छा है. रात को आतंकवादियों के लिए कोर्ट का दरवाजा खुलवाया जाए तो भी अच्छा है. उस समय तो अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और टुकड़े-टुकड़े गैंग को अच्छा लगता है, लेकिन अगर कोई जज के यहां गणेश पूजन में चला जाए तो इन्हें तकलीफ होती है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने गोरखपुर पीठ को गाली देने का काम किया है. उन्होंने अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि कांठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. गिरिराज सिंह ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि बीस सीट और होती तो जेल भेज देता, इसी कारण देश की जनता अब दोबारा तानाशाह को पनपने नहीं देगी. देशवासी दोबारा इमरजेंसी वाला दौर नहीं आने देंगे.
केजरीवाल की जमानत पर किया कटाक्ष :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं द्वारा सत्य की जीत की बात कहे जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद थे, जमानत पर छूटे हैं. देश के सामने भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर शपथ ली थी. अब उनकी पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार के केस में फंसे हैं और उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस रही है. इसके साथ तेजस्वी यादव को लेकर भी केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर झूठ बोल रहे हैं तो तेजस्वी यादव बिहार में झूठ बोल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार के नाम का लॉकेट पहनना चाहिए. नीतीश कुमार अगर 2015 में उनके साथ चुनाव नहीं लड़ते तो लालू यादव और तेजस्वी की पार्टी 22 से 23 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाती.
उन्नाव में राज्यमंत्री जेपीस राठौर का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला : यूपी सरकार में सहकारिता मंत्री जेपीस राठौर शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्नाव पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह साधु जब चुनाव आएंगे, समाजवादियों को दौड़ा कर मारेंगे. इनकी बुद्धि खराब हो गई है और इनका इलाज होना चाहिए. मंत्री ने कहा कि जो सनातन धर्म को नहीं समझते वह मठ की व्यवस्था को समझ नहीं सकते. उन्होंने कहा कि अयोध्या पहले से ही विश्वस्तरीय जिला बन चुका है, यह लोग विश्वस्तरीय मस्जिद बनाने को प्रयासरत हैं. इनके चाचा बोल चुके हैं कि वास्तुदोष है.
मंत्री जेपीएस राठौर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, देखिए ममता बनर्जी क्या करेंगी? ममता बनर्जी किस तरीके की राजनीति करती हैं वो समझ से परे है, लेकिन मैं आपको बता चुका हूं, मैं पिछले चुनाव में लगभग तीन महीने कलकत्ता में रहा हूं, वहां पर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रहती है. टीएमसी के गुंडे हर तरफ प्रभावी रहते हैं और वही सरकार को संचालित करने का काम करते हैं. जिसकी वजह से इतनी अराजकता वहां पर है. संदेश खाली की जो घटना हुई थी, इस प्रकार से महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है.
आजमगढ़ में ओमप्रकाश राजभर बोले- बिरादरीवाद को बढ़ावा दे रहे हैं अखिलेश यादव :कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को लालगंज विधानसभा क्षेत्र के ठेकमा स्थित फूला देवी मंगरू सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारों ने सिर्फ देश-प्रदेश पर राज किया. जनता के लिए कुछ नहीं किया. पूर्व में रहीं सरकारों में जब गरीब बीमार होता था तो इलाज के खर्च के लिए उसे खेत तक बेचने को मजबूर होना पड़ता था. कर्ज लेकर अस्पताल का बिल चुकाता था, जबकि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में मुफ्त इलाज हो रहा है. कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को सिर्फ यादव बिरादरी की चिंता सता रही है. उन्हें डर है कि यूपी से कोई मोहन यादव न बन जाए. अखिलेश यादव बिरादरीवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमान, जाट, राजभर, बिंद, केवट, राजपूत, ब्राम्हण, भूमिहार मरता है तो अखिलेश यादव कुछ नहीं बोलते हैं.
सुल्तानपुर में राकेश टिकैत बोले- 'डकैती सच्ची, एनकाउंटर झूठा' : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को सुल्तानपुर में थे, जहां उन्होंने किसान महापंचायत बुलाई थी. राकेश टिकैत लगातार भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रहे. उन्होंने प्रधानमंत्री के सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर जाने के मामले पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि क्या इस तरह की परंपरा है? क्या प्रधानमंत्री को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश के घर पर जाना चाहिए? इस तरह तो जज के साथ सभी फोटो भी खिंचवाने लगेंगे. न्यायपालिका को भी राजनीति से जोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है. एनकांउटर के सवाल पर टिकैत ने कहा कि सुल्तानपुर में डकैती तो सच्ची है, लेकिन एनकाउंटर झूठा है.
यह भी पढ़ें : इंतजार करती रहीं CM... जूनियर डॉक्टरों की बैठक विफल, ममता बोलीं, 'मैं इस्तीफा देने को तैयार' - Kolkata rape murder case
यह भी पढ़ें : सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर भड़के संत, कहा- वह सनातन के प्रति गंदी सोच रखते हैं - Akhilesh Yadav Mathadhish Mafia