मसूरीः कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के अंतर्गत 20 साल से लंबित 7 किलोमीटर की लंबाई के बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग का विधिवत भूमि पूजन किया. बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग करीब 97.30 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा. मंत्री गणेश जोशी ने कार्यदायी संस्था को 6 माह के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोटर मार्ग के निर्माण से बार्लोगंज, खेतवाला, कंपनी बाग और चामासारी के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने 2012 में मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था तब उन्होंने क्षेत्र वासियों से बार्लोगंज-चामासारी मोटर मार्ग निर्माण कराने का वादा किया था. लेकिन इस बीच कई बाधाएं और टेक्निकल समस्या आई, लेकिन आज मांग पूरी हुई है. उन्होंने कहा शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा योजना का लोकार्पण भी किया जाएगा. डबल इंजन की सरकार विकास योजना का शिलान्यास करती है और उसका लोकार्पण भी करती है.