रांची:झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का रेडियल हेड फ्रैक्चर हुआ है. घटना शुक्रवार देर रात की है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ धनरोपनी समेत बारिश की स्थिति पर लंबी बैठक चली थी. समीक्षा बैठक के बाद रात करीब 11:00 बजे जब धुर्वा स्थित अपने आवास पर लौटीं तो अचानक पैर फिसलने की वजह से गिर पड़ी. इस दौरान उनके बाएं हाथ की कोहनी टूट गई. आनन फानन में उन्हें रामप्यारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर एसएन प्रसाद ने एक्स-रे के बाद उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने बताया कि आवास के लॉबी में फर्श पर बारिश का पानी था. इसकी वजह से अचानक वह स्लिप कर गईं. फिलहाल वह ठीक हैं. अन्य दिनों की तरह अपना कामकाज कर रही हैं. आज सुबह उन्होंने कई आगंतुकों से अपने आवास पर मुलाकात भी की. उनका कुशल क्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
आपको बता दें कि 8 जुलाई को हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. तब कांग्रेस कोटे से बादल पत्रलेख को हटाकर दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री बनाया गया था. झारखंड में दीपिका पांडेय सिंह कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. कांग्रेस ने इन्हें उत्तराखंड चुनाव में सह प्रभारी भी बनाया था. पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दीपिका पांडेय सिंह को गोड्डा का प्रत्याशी भी घोषित किया था लेकिन प्रदीप यादव के समर्थकों की नाराजगी की वजह से इनको ड्रॉप कर दिया गया था.