झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री चमरा लिंडा ने खूंटी में संचालित विद्यालयों और छात्रावासों का किया निरीक्षण, छात्रों के साथ संवाद में कर दी ये बड़ी घोषणा - MINISTER CHAMRA LINDA

खूंटी में कल्याण विभाग की ओर से संचालित विद्यालयों और छात्रावास का झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने हाल जाना.

Minister Inspected Khunti Hostels
खूंटी छात्रावास की छात्राओं के साथ संवाद करते कल्याण मंत्री चमरा लिंडा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 7, 2025, 9:03 PM IST

खूंटीः सूबे के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शुक्रवार को खूंटी में कल्याण विभाग द्वारा संचालित सरकारी विद्यालयों और जनजातीय बालक एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने खूंटी के बिरसा मुंडा जनजातीय बालिका छात्रावास में रह रही छात्राओं से सीधा संवाद किया और छात्राओं की प्रतिभा और रुचि के आधार पर करियर बनाने की सलाह दी.

खूंटी में बयान देते कल्याण मंत्री चमरा लिंडा और समस्या की जानकारी देती छात्रा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

छात्रों के साथ मंत्री ने किया संवाद

कल्याण मंत्री चमरा लिंडा बिरसा कॉलेज की छात्राओं से सीधा संवाद कर उनके रहने और खाने के इंतजाम के बारे में जानकारी ली. इस दौरान छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं ने छात्रावास की समस्याओं से संबंधी एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा. छात्रों ने छात्रावास में पेयजल, लाइब्रेरी, रसोइया और अन्य समस्याओं से अवगत कराया.कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के भवन की रिपेयरिंग, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण समेत अन्य सुविधाओं को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया.

छात्रावास में भोजन की होगी व्यवस्था

इस दौरान मंत्री ने छात्राओं से कहा कि जल्द ही छात्रावास में खाने की व्यवस्था करायी जाएगी. किसी भी छात्रा को अपने घर से चावल-दाल और सब्जी लेकर आने की जरूरत नहीं है. छात्रावास में एक वार्डन की बहाली होगी और प्रोटीन युक्त भोजन मिलेगा.

खूंटी में छात्राओं के साथ संवाद करते कल्याण मंत्री चमरा लिंडा. (फोटो-ईटीवी भारत)

उलिहातू की स्कूल बिल्डिंग होगी रिपेयरिंग

कल्याण मंत्री ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू का स्कूल बिल्डिंग जर्जर है. विद्यालय भवन की जल्द रिपेयरिंग करायी जाएगी. साथ ही वहां सुविधाएं बेहतर होंगी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के गांव में किसी भी तरह की परेशानी हुई तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा और रामगढ़ में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति शून्य रहने पर बिफरे मंत्री चमरा लिंडा, कहा-तीन दिन के भीतर पैसा दें, नहीं तो रुकेगा वेतन - MINISTER CHAMRA LINDA

कल्याण विभाग के बैंक खाता से लाखों रुपए गायब! जानें, कैसे हुई अवैध निकासी - SCAM IN PALAMU

लातेहार में आदिवासी बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, जिला में बनाए गए तीन एकलव्य स्कूल - Eklavya schools built in Latehar - EKLAVYA SCHOOLS BUILT IN LATEHAR

ABOUT THE AUTHOR

...view details