जामताड़ा: झामुमो नेता और राज्य सरकार के मंत्री बसंत सोरेन रविवार को जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन संबंधित पूछे गए सवाल पर बसंत सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन घर पर उनकी भाभी हैं, न कि चुनावी मैदान में.
पार्टी और परिवार में मिला सीता सोरेन को सम्मानः बसंत
परिवार और पार्टी में सीता सोरेन को सम्मान नहीं मिलने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल में मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि पार्टी और परिवार ने 15 साल विधायक बनाकर सीता सोरेन को सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तीन बार उन्हें विधायक बनाया और सम्मान देने का काम किया.
दुर्गा सोरेन की मौत की सीबीआई जांच की मांग पर कही यह बात
वहीं सीता सोरेन द्वारा दुर्गा सोरेन की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने के मामले में पूछे गए सवाल पर बसंत सोरेन ने कहा कि सीता सोरेन खुद तीन बार विधायक रहीं हैं. सत्र के दौरान उन्होंने सीबीआई जांच की मांग कभी विधानसभा में नहीं उठाई.आज वह दूसरे दल में शामिल हो गई हैं तो वह सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं. बसंत सोरेन ने कहा कि इसके पीछे कौन लोग हैं यह समझ सकते हैं और उनकी मंशा क्या है यह भी समझा जा सकता है.