दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जानिए, जेल में कैसे कटी अरविंद केजरीवाल की रात.. और क्या बोलीं उनकी मंत्री - Kejriwal in Tihar Jail - KEJRIWAL IN TIHAR JAIL

Atishi accused BJP of harassing Kejriwal: सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भाजपा और तिहाड़ जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में कूलर नहीं दिया गया है.

सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करती मंत्री आतिशी.
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करती मंत्री आतिशी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 10:28 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में 21 दिन की अंतरिम जमानत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया. अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बाहर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. लेकिन उनके सरेंडर करने के बाद उनकी जेल में रात कैसे गुजरी इसको लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ी बातें बताईं.

सोमवार को मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तेज गर्मी में कुख्यात अपराधियों के लिए भी कूलर उपलब्ध करवाने वाली भाजपा के तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को तपती कोठरी में डाला है. मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान उनका गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए प्रशासन ने 3-3 मशीनें बदल दी. केजरीवाल का वर्तमान में वजन 63 किलो है, लेकिन तिहाड़ की मशीनों में ये 61, 64 और 66.5 किलो रिकॉर्ड हुआ. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के वजन को गलत रिकॉर्ड किया जा रहा है. ये बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है, लेकिन भाजपा याद रखें यदि वो दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को इतना प्रताड़ित करेंगे तो दिल्लीवालों के साथ-साथ भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे.

कूलर नहीं देने का आरोपः आतिशी ने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सरेंडर करने के बाद एक ऐसी कोठरी में रखा गया है, जहां कूलर तक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस, 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है, ऐसे समय में तिहाड़ जेल में कुख्यात अपराधियों के लिए भी कूलर की व्यवस्था की जाती है. वहां पर लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तपती गर्मी में कूलर नहीं दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःबापू की समाध‍ि पर BJP ने क‍िया गंगाजल से छ‍िड़काव, कहा- त‍िहाड़ जाने से पहले केजरीवाल ने किया अपव‍ित्र

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में भीषण गर्मी के चलते आंगनबाड़ी केंद्र 30 जून तक बंद, लाभार्थियों के घर तक पहुंचेगा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details