नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में 21 दिन की अंतरिम जमानत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया. अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बाहर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. लेकिन उनके सरेंडर करने के बाद उनकी जेल में रात कैसे गुजरी इसको लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ी बातें बताईं.
सोमवार को मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि तेज गर्मी में कुख्यात अपराधियों के लिए भी कूलर उपलब्ध करवाने वाली भाजपा के तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को तपती कोठरी में डाला है. मेडिकल एग्जामिनेशन के दौरान उनका गलत वजन रिकॉर्ड करने के लिए प्रशासन ने 3-3 मशीनें बदल दी. केजरीवाल का वर्तमान में वजन 63 किलो है, लेकिन तिहाड़ की मशीनों में ये 61, 64 और 66.5 किलो रिकॉर्ड हुआ. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के वजन को गलत रिकॉर्ड किया जा रहा है. ये बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है, लेकिन भाजपा याद रखें यदि वो दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को इतना प्रताड़ित करेंगे तो दिल्लीवालों के साथ-साथ भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे.