रांची:लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा ने झारखंड की 14 में से 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले ही कर दी है. लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन अपने पत्ते नहीं खोल रहा है. इस मसले पर गठबंधन दल के सभी नेताओं का यही कहना है कि किसी भी हाल में मिलकर चुनाव लड़ना है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम का कहना है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो चुका है. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा केंद्रीय आलाकमान को करना है.
अब सवाल है कि जब सबकुछ तय हो गया है तो किस पार्टी को कौन-कौन सी सीट मिली है, इसका खुलासा क्यों नहीं हो रहा है. ईटीवी भारत के इस सवाल के जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कुछ बातें हैं जो अटकी हुई हैं. इस पर मंथन चल रहा है. उन्होंने दावा किया कि दो दिन के भीतर स्पष्ट हो जाएगा कि इंडिया गठबंधन के दल किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इंडिया गठबंधन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सात सीटों पर कांग्रेस, पांच पर झामुमो, एक पर राजद और एक पर भाकपा माले के चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हुआ है. चतरा, पलामू और लोहरदगा सीट पर मामला अटका हुआ है. खास बात है कि एनडीए गठबंधन ने भी अभी तक चतरा, धनबाद और गिरिडीह सीट के लिए नामों की घोषणा नहीं की है.
'सीएए का झारखंड पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
मंत्री आलमगीर आलम ने नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के लागू होने पर झारखंड में पड़ने वाले प्रभाव से जुड़े ईटीवी भारत के सवाल पर कहा कि इसको जनता समझ चुकी है. झारखंड में सीएए का कोई असर नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2019 में ही लोकसभा और राज्यसभा से सीएए पारित हो गया था. बाद में राष्ट्रपति का अनुमोदन भी मिल गया था. लेकिन अब जाकर इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ है. उन्होंने कहा कि बार-बार कहा जाता है कि झारखंड में बांग्लादेशियों ने घुसपैठ किया है. यह देखने का काम केंद्र सरकार का है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के किसी भी जिले की सीमा बांग्लादेश से नहीं जुड़ी हुई है. लिहाजा, इस कानून से झारखंड पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े करीबियों के ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी से जुड़े सवाल पर भी मंत्री आलमगीर आलम ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अभी तक की जानकारी के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं मिला है. जांच चल रही है. जब कुछ चीजें सामने आएंगी, तभी बोलना बेहतर होगा. वैसे अंबा प्रसाद ने ईडी की कार्रवाई को एक साजिश करार देते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें:झारखंड के इस एक लोकसभा सीट को लेकर फंस गया है पेंच, झामुमो-कांग्रेस दोनों ही छोड़ने को नहीं हैं तैयार
यह भी पढ़ें:लोहरदगा में कांग्रेस की टेंशन बढ़ी, झामुमो पेश कर सकता है दावेदारी!
यह भी पढ़ें:हजारीबाग सीट से यशवंत सिन्हा हो सकते हैं महागठबंधन के उम्मीदवार, कांग्रेस विधायक ने दिए संकेत