रांची:मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल से ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए शुक्रवार को ईडी के कार्यालय लाया गया. पूछताछ से पहले डॉक्टर ने उनका मेडिकल चेकअप किया. मंत्री आलमगीर आलम का चेकअप करने पहुंचे डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आज इरशाद, संजीत, तपस घोष, जहांगीर, संजीव लाल के साथ-साथ मंत्री आलमगीर आलम का मेडिकल चेकअप किया गया.
चिकित्सक के अनुसार मंत्री आलमगीर की तबीयत नासाज
डॉ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम को छोड़ सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. मंत्री आलमगीर आलम को लेकर डॉक्टर ने कहा कि उन्हें रात को सोने के दौरान सांस लेने में समस्या है. इसलिए उन्हें सी-पैक मशीन की आवश्यकता होती है. वहीं आलमगीर आलम को ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी है. इस कारण डॉक्टर ने उन्हें समय पर दवाई लेने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य के आधार पर कोर्ट से मंत्री के लिए बेल की करेंगे मांगः किसलय
बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के वकील किसलय कुमार ने कहा है कि उनके मुवक्किल आलमगीर आलम अस्वस्थ हैं. इस आधार पर वह आने वाले समय में कोर्ट से अपील करेंगे कि उनके मुवक्किल को बेल दिया जाए. किसलय कुमार ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के घर से रुपये बरामद नहीं हुए हैं. जिनके घर से रुपये बरामद हुए हैं उनसे उनका कोई संबंध नहीं है. ऐसे में ईडी की तरफ से रिमांड पर भी लेने का कोई मतलब नहीं है.
बुधवार को आलमगीर आलम को ईडी ने किया था गिरफ्तार