गाजीपुर: गाजीपुर में बस के हाई टेंशन बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें आग लग गई. अचानक बस में लगी आग से पांच लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. प्रदेश के ऊर्जा एवं नहर विकास मंत्री एके. शर्मा ने घटना की जानकारी होते ही तीन अधिकारियों को निलंबित और एक की सेवा समाप्त कर दी है. बस हादसे पर दुख जाते हुए उन्होंने मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को संबल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
गाजीपुर बस हादसे पर मंत्री एके शर्मा का एक्शन; बिजली विभाग के 3 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, एक को टर्मिनेट - Gov strict on Ghazipur bus accident
गाजीपुर बस हादसे (Ghazipur Bus Accident) पर सरकार सख्त (government in action) नजर आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा एवं नहर विकास मंत्री एके शर्मा (Minister AK Sharma) ने तीन अधिकारियों को निलंबित और एक की सेवा समाप्त कर दी है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 11, 2024, 10:13 PM IST
मंत्री एके शर्मा ने लिया एक्शन:मंत्री एके शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही सख्त कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता मनीष, एसडीओ संतोष चौधरी और जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित कर दिया. वहीं लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही मंत्री शर्मा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली है. सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सहित प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है. साथ ही एके शर्मा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए गाजीपुर और मऊ भी पहुंचे.
हाईटेशन तार के संपर्क में आने से बस में लगी आग: आपको बता दें कि गाजीपुर के मरदह थाना से 400 मीटर की दूरी पर एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई. जिसमें कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 10 से अधिक लोग झुलस गए हैं. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है. बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी. बस में कुल 38 बराती सवार बताए जा रहे हैं. हादसे में जान गवांने वाले चार की पहचान हुई है. जिनमें निर्मला(45), उर्मिला (65), कालिन्दरी(32), जगन्नाथ है. वहीं, पांचवें की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पा रही है.
यह भी पढ़ें :बारातियों से भरी बस पर गिरा हाईटेंशन तार, पलभर में जलकर खाक; 5 जिंदा जले