झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - JHARKHAND WEATHER

झारखंड में आने वाले दिन सामान्य गुजरने वाले हैं. मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है.

Jharkhand weather
रांची मौसम केंद्र (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 8:42 AM IST

रांची:झारखंड में आने वाले कुछ दिनों के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों में तापमान में कुछ बड़े बदलाव की संभावना है. इससे लोगों को दिन में गर्मी और रात में हल्की ठंड का एहसास हो सकता है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया. हालांकि अलग-अलग जगहों पर 2.1 डिग्री सेल्सियस से 4.0 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी जरूर दर्ज की गई है. झारखंड में कुछ जगहों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) और सामान्य से काफी ऊपर (5.1 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक) दर्ज किया गया. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस से 4.0 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 09.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय कोहरा रहेगा और बाद में आसमान साफ ​​हो जाएगा. अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details