भीलवाड़ा. अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण में प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्रवाई करने के बाद भी भीलवाड़ा खनिज अभियंता जिनेश हुमड राजनीति की भेंट चढ़ गए. अभियंता को राज्य सरकार के निर्देश पर खनिज विभाग ने एपीओ कर दिया है, जबकि इस मामले में भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने भीलवाड़ा पुलिस पर सवाल खड़े किए थे.
अवैध खनन के खिलाफ सर्वाधिक कार्रवाई भीलवाड़ा में : प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में भीलवाड़ा जिला राज्य में पहले पायदान पर है, जहां अब तक 171 कार्रवाई की गई है. वहीं, 11680 खनिज तत्व भी जब्त किए गए हैं. साथ ही, 126 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है. अवैध खनन व परिवहन में लिप्त 87 वाहन व मशीनरी को जब्त किया गया है.
ये है मामला : दरअसल, शहर के निकट जिंदल साल लिमिटेड पर हाल ही में चारागाह भूमि पर अवैध खनन करने के आरोप लगे थे. इस कारण कुछ खनन माफिया ने शिकायतकर्ता भाजपा के राजनेता को गोली मार दी थी, जिसके बाद अवैध खनन को लेकर प्रशासन पर सवाल उठने लगे और सियासत शुरू हो गई थी. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले से अवगत करवाया था.