अयोध्या:जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. बीजेपी ने इस सीट पर करीब 55 हजार यादव वोटर्स में सेंधमारी के लिए मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. अपर्णा यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगी. साथ ही डोर टू डोर संपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगी.
मिल्कीपुर में प्रचार करने अयोध्या पहुंची मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेता अपर्णा यादव ने रामनगरी में सबसे पहले राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की. उन्होंने चंपत राय को अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया. इसके बाद अपर्णा यादव ने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन और पूजन किया. फिर वह मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए रवाना हुईं.
मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी, यादवों को साधने उतरीं मुलायम की बहू अपर्णा - MILKIPUR BY ELECTION
भाजपा नेता अपर्णा यादव मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगी. साथ ही डोर टू डोर संपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन जुटाएंगी.
![मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी, यादवों को साधने उतरीं मुलायम की बहू अपर्णा ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-01-2025/1200-675-23387663-thumbnail-16x9-image-sonali.jpg)
अयोध्या पहुंची भाजपा नेता अपर्णा यादव (pic credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 23, 2025, 9:52 PM IST
इसे भी पढ़ें -मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के रण में अब बचे 10 उम्मीदवार, चार का नामांकन खारिज - MILKIPUR BY ELECTION
मिल्कीपुर में अपर्णा की तीन जनसभाएं :अपर्णा यादव ने कहा यही संदेश लेकर मैं मिल्कीपुर की जनता के बीच जाऊंगी. पार्टी ने मुझे मिल्कीपुर में जिम्मेदारी दी है. मैं वहां जाकर मेहनत करूंगी. मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं और वहां की जनता से संवाद करूंगी. अपर्णा यादव ने कहा, मिल्कीपुर में मेरी तीन सभाएं हैं, जहां मैं सभी से बात करूंगी और मुलाकात करूंगी.
महाकुंभ में मुलायम सिंह यादव का स्टैचू लगाए जाने को लेकर अपर्णा यादव ने कहा, यह बहुत अच्छी बात है. यह स्टैचू लगाने वाले का भाव और संस्कार है. कुंभ सनातन परंपरा का अभिनंदन है. 144 वर्षों बाद यह दुर्लभ संयोग आ रहा है. जिसने भी मुलायम सिंह यादव का स्टैचू लगाया है, यह उसका भाव और संस्कार है. यह उनका तरीका है. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने का.