शिमला:कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के मौके पर सेना प्रशिक्षण कमान शिमला द्वारा रिज मैदान में सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर देश भक्ति गीतों पर सैन्य जवानों द्वारा बैंड की धुन पर कदमताल किया गया. साथ ही यहां सैन्य शक्तियों और भारतीय सेना के विशिष्ठ हथियारों की प्रतीकात्मक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें भारतीय सेना की ताकत का परिचय दिया गया.
इस कार्यक्रम में शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी भी शामिल हुए. ऑपरेशन विजय में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में सेना के हथियार और उपकरण प्रदर्शन, मुफ्त चिकित्सा शिविर, 'अपनी सेना को जानें' की प्रदर्शनी, प्रेरणा और जागरूकता स्टॉल, सिम्फनी बैंड और संगीतमय प्रस्तुति पेश किए गए.