ऊना: गर्मियों की शुरुआत होते ही जिला ऊना में आग की लगने घटनाएं बढ़ रही है. ताजा मामला ऊना जिला मुख्यालय से लगते गांव बहड़ाला का है, जहां पर प्रवासी मजदूरों की करीब 20 झुग्गियों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सभी झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
शनिवार दोपहर बाद ऊना जिला की जलग्रां पंचायत घर के पीछे बहड़ाला में प्रवासी मजदूरों की एक झुग्गी में आग लग गई. एक झुग्गी में लगी आग ने हवा के झोंके के साथ अन्य झुग्गियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटे उठते ही भगदड़ और चीख पुकार मच गई. प्रवासी मजदूर जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया, जिससे सब कुछ राख हो गया. वहीं, इस अग्निकांड में झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.