रांची: झारखंड में पहली बार देशभर के एक हजार से अधिक चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स का जुटान रांची में होगा. इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (IADVL) की ओर से 13-14 और 15 सितंबर को रांची में मिड डर्माकॉन-2024 का आयोजन किया जा रहा है.
सेमिनार में ये डॉक्टर्स करेंगे शिरकत
रांची के होटल बीएनआर में आयोजित होनेवाले इस राष्ट्रीय सेमिनार में एम्स दिल्ली के डॉ. सोमेश गुप्ता,डॉ. सुजय खांड़पुर, पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. दविंदर प्रसाद, मुम्बई की डॉ. विद्या,डॉ. राजेश कुमार, डॉ. शीतल पुजारी, डॉ. अप्रतिम गोयल, गुजरात की डॉ. सखिया, बेंगलुरु के प्रख्यात डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रघुनाथ रेड्डी, डॉ. (ब्रिगेडियर) एके जायसवाल और हैदराबाद के डॉ. भूमेश कुमार भी चर्म एवं यौन रोग विशेषज्ञों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे. भारत के अलावा नेपाल, सिंगापुर और श्रीलंका के डर्मेटोलॉजिस्ट्स ने भी इस सेमिनार में भाग लेने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है.
कई टेक्निकल सेशन का भी होगा आयोजन
तीन दिवसीय सेमिनार मिड डर्माकॉन 2024 के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन और रिम्स के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ प्रभात कुमार ने शुक्रवार को आईएमए भवन में सेमिनार के शेड्यूल की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय सेमिनार में चर्म रोग के इलाज के क्षेत्र में नए इन्वेंशन और इलाज के तकनीक पर टेक्निकल सेशन का भी आयोजन किया जाएगा. जिसका लाभ राज्य के युवा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेगा.
हेयर ट्रांसप्लांट की लाइव सर्जरी की जाएगी