लखनऊ: शुक्रवार को दोपहर अचानक विमान के उड़ान से संबंधित सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते विश्व भर के एयरपोर्ट पर विमान के संचालन में रुकावट आ गई. इसकी वजह से विश्व भर के सभी एयरपोर्ट प्रभावित रहे. काफी उड़ाने विलंबित होने के साथ ही कई उड़ानों को रद भी कर दिया गया. लखनऊ एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, जिसकी वजह से कई विमान दोपहर में विलंबित हो गए.
फिलहाल लखनऊ एयरपोर्ट पर अभी सॉफ्टवेयर खराब होने का ज्यादा असर नहीं पड़ा है. लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान ज्यादातर समय पर ही लखनऊ पहुंचे. कुछ विमान दोपहर के समय विलंबित हुए तथा लखनऊ एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले विमान भी विलंबित रहे.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह का विमान देरी से पहुंचा:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लखनऊ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. दोपहर 1:35 बजे इंडिगो के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होना था. यह विमान रनवे पर काफी देर तक खड़ा रहा, जिसकी वजह से विमान में सवार यात्रियों ने बीच-बीच में हंगामा भी किया.