छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माइक्रो एटीएम बना किसानों का साथी, सहकारी बैंकों की सुविधा के फायदे जानिए - MICRO ATM FOR FARMERS

किसानों को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा की रकम का भुगतान इनके जरिए किया जा चुका है.

MICRO ATM FOR FARMERS
सहकारी बैंकों की सुविधा के फायदे जानिए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2024, 4:26 PM IST

सरगुजा: किसानों की परेशानी को कम करने के लिए इस बार सरकार ने पूरी व्यवस्था की है. सहकारी बैंकों की मदद से सरकार ने माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई है. माइक्रो एटीएम के जरिए किसान पैसे आसानी से निकाल पा रहे हैं. सरगुजा जिले में पांच माइक्रो एटीएम के जरिए अबतक 1 करोड़ 3 लाख रुपए किसान निकाल चुके हैं. ईटीवी भारत की टीम किसानों को मिल रहे माइक्रो एटीएम की पड़ताल करने के लिए सीतापुर के पेटला पहुंची.

किसानों ने की तारीफ: माइक्रो एटीएम सुविधा की तारीफ करते हुए किसानों ने कहा कि बड़ी अच्छी सुविधा है. पहले पैसे निकालने के लिए बैंकों की लाइन में लगना होता था. अब बैंकों की लाइन में घंटों खड़े होने की जरुरत नहीं है. माइक्रो एटीएम में जाकर तय राशि निकाल ले रहे हैं. माइक्रो एटीएम में कोई भीड़ भी नहीं होती है. पैसे भी इन माइक्रो एटीएम में हमेशा मिलते हैं.

सहकारी बैंकों की सुविधा के फायदे जानिए (ETV Bharat)

माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने के लिए आए थे. बहुत अच्छी सुविधा मिली है. हम किसानों को अब कहीं भटकने की जरुरत नहीं है. समिति में ही पैसा मिल जाता है. - दिनेश गुप्ता, किसान

पैसे लेने के लिए यहां आए थे. बड़ी अच्छी योजना है. पहले बैंक में जाना पड़ता था. बैंक दूर होने की वजह से दिक्कत होती थी. यहां से पैसे निकालना आसान है. भीड़ होने की भी दिक्कत नहीं है. पैसा भी हमेशा यहां रहता है. - नवीन प्रजापति, किसान

समिति के प्रबंधक ने भी की तारीफ:समिति के प्रबंधक का भी कहना है कि इस व्यवस्था से किसानों को आराम हुआ है. पहले किसान बैंकों के चक्कर काटते रहते थे. बैंकों में कभी पैसा खत्म हो जाता था तो कभी बैंक से निकासी का वक्त निकल जाता था. यहां आराम से पैसा मिल जाता है. किसान भी इससे खुश हैं.

जैसे ही किसान यहां आता है हम उसे 10 हजार से लेकर 20 हजार तक की रकम तुरंत दे देते हैं. मेरे यहां करीब 1849 किसान हैं जिन्होंने धान खरीदी में पंजीयन कराया है. अभी तक 45 किसानों ने माइक्रो एटीम से पैसा निकाला है. 10 से 12 किसान प्रतिदिन माइक्रो एटीम से पैसा निकलते हैं. - हेमंत प्रधान, समिति प्रबंधक

शाखा पेटला के अंतर्गत चार समितियां आती हैं. चारों में करीब 6 हजार के आस पास पंजीकृत किसान हैं. केसीसी के माध्यम से इस साल 43 करोड़ का लोन लिया है. इस वर्ष चारों समिति में 1200 से 13 सौ किसान धान बिक्री कर चुके हैं. जिसमें करीब 8 से 9 करोड़ की वसूली हो चुकी है. चारों समिति में अभी तक करीब 125 किसानों ने माइक्रो एटीम से पैसे ले चुके हैं. - गुड्डू सिंह परिहार, मैनेजर, पेटला सहकारी बैंक

माइक्रो एटीएम बांटे गए:सरगुजा सहाकरी बैंक के अफसर पीसी गुप्ता कहते हैं कि हमारे यहां 5 जिलों में 153 समितियां हैं. इन सभी में माइक्रो एटीम बांटे गए हैं. माइक्रो एटीएम की लिमिट प्रतिदिन 2 लाख है. नियम के मुताबिक 10 हजार प्रतिदिन समिति स्तर पर ही किसानों को बांटा जा सकता है. इसमें पांचों जिलो में एक करोड़ तीन लाख रुपये का भुगतान अब तक हो चुका है.

छत्तीसगढ़ में भारत का पहला ग्रामीण बैंक जहां हुई माइक्रो एटीएम की शुरुआत
धान किसान नहीं हों परेशान, नोडल अधिकारी इस तरह से करेंगे आपकी मदद
धान बोनस के लिए किसान परेशान, आखिर किस वजह से नहीं निकल रहा पैसा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details