राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेवात में महिलाएं भी ऑनलाइन ठगी में आगे, पुलिस ने पहली बार किया गिरफ्तार, सामने आए बड़े खुलासे - Operation Antivirus - OPERATION ANTIVIRUS

Police Action Against Cyber Crime, अलवर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. इस ऑपरेशन में महाराष्ट्र व जोधपुर पुलिस के सहयोग से अलवर के दो गांव में दबिश दी गई.

Cyber Police Alwar
साइबर पुलिस थाना (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 10:00 PM IST

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा (ETV Bharat Alwar)

अलवर. साइबर क्राइम के लिए चर्चित मेवात में युवा ही नहीं अब महिलाएं भी सक्रिय हो देशभर के लोगों को ठग रही हैं. अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र व जोधपुर पुलिस के सहयोग से दो गांवों में दबिश देकर 6 ठगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, एक युवक को दस्तयाब कर जोधपुर पुलिस के हवाले किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने मेवात से पहली बार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर, भरतपुर व मेवात में ऑनलाइन ठगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसी दौरान पुलिस को दो गांवों में ठगों के होने की सूचना मिली. इस पर महाराष्ट्र पुलिस की मदद से अलवर पुलिस ने मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नांगल टोड़िया गांव में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और राज कार्य में बाधा डालने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.

इसी तरह जोधपुर पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में जांच के लिए अलवर पहुंची. जोधपुर पुलिस ने अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत बिचगांव में दबिश देकर एक आरोपी को दस्तयाब किया है. पुलिस ने इस आरोपी को जोधपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें :मेवात में पुलिस का साइबर क्राइम पर अटैक, एक साल में एक लाख से ज्यादा फर्जी सिम कराई बंद - Action Against Cyber Crime

गिरफ्तार लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तार लोगों में आसूबी उम्र 30 साल, हन्नी उम्र 50 साल, इसताना उम्र 20 साल, खुर्शीदन उम्र 20 साल, असरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सोनू उर्फ लाला उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले किया गया है. एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि मेवात में अब महिलाएं भी ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगी हैं. महिलाएं लोगों को अपनी जाल में फंसाती थीं. उनसे बातें कर ठगी की घटनाओं को अंजाम देती थीं.

पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, साथ ही ग्रामीणों ने ऑनलाइन ठगों को फरार कराने के लिए पुलिस पर हमला कर रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ठगी खत्म नहीं होने तक पुलिस का एक्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details