अलवर. साइबर क्राइम के लिए चर्चित मेवात में युवा ही नहीं अब महिलाएं भी सक्रिय हो देशभर के लोगों को ठग रही हैं. अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र व जोधपुर पुलिस के सहयोग से दो गांवों में दबिश देकर 6 ठगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, एक युवक को दस्तयाब कर जोधपुर पुलिस के हवाले किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने मेवात से पहली बार महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर, भरतपुर व मेवात में ऑनलाइन ठगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसी दौरान पुलिस को दो गांवों में ठगों के होने की सूचना मिली. इस पर महाराष्ट्र पुलिस की मदद से अलवर पुलिस ने मालाखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नांगल टोड़िया गांव में दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने और राज कार्य में बाधा डालने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.
इसी तरह जोधपुर पुलिस ऑनलाइन ठगी के मामले में जांच के लिए अलवर पहुंची. जोधपुर पुलिस ने अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत बिचगांव में दबिश देकर एक आरोपी को दस्तयाब किया है. पुलिस ने इस आरोपी को जोधपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.