उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पितृ पक्ष में पितरों को सादगी से ऐसे कर सकते हैं याद, श्राद्ध में देकर जाएंगे आशीर्वाद - Pitra Paksha 2024 - PITRA PAKSHA 2024

Pitru Paksha Chaturdashi Shradh, Sarva Pitru Amavasya पितृ पक्ष 2024 चल रहे हैं. आज मंगलवार 1 अक्टूबर को चतुर्दशी श्राद्ध है. बुधवार 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या के साथ श्राद्ध पक्ष संपन्न हो जाएंगे. अगर आप आर्थिक तंगी और गरीबी के कारण पितरों को खुश नहीं कर पाए हैं तो हरिद्वार के प्रसिद्ध धर्माचार्य पंडित प्रतीक मिश्र पुरी आपको ऐसी विधियां बता रहे हैं, जो न खर्चीली हैं और ना ही आपको कहीं दूर जाने की जरूरत है. इस खबर को पढ़ें और जानें बिना ज्यादा कुछ किए कैसे करें पितरों को प्रसन्न.

Pitru Paksha Chaturdashi Shradh
पितृ पक्ष 2024 (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Oct 1, 2024, 11:21 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): 15 दिनों से धरती पर आए हमारे पूर्वज पितृ दो अक्टूबर को विदा हो जाएंगे. ऐसी मान्यता है कि इन 15 दिनों के श्राद्ध पक्ष के दौरान जो लोग अपने पितरों को खुश रखते हैं, उन्हें वह आशीर्वाद देकर जाते हैं. पितरों को खुश रखने वाले परिवार में सुख, शांति और समृद्धि आती है. जीवन में कठिनाइयां खत्म हो जाती हैं.

पितरों को ऐसे करें खुश: बहुत से लोग इन पितृ पक्ष के दौरान और वैसे अन्य दिनों में भी अपने पितरों की शांति के लिए दान पुण्य इत्यादि कई तरह के काम करते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो पितरों को खुश करना तो चाहते हैं, लेकिन उनके पास धन की कमी है. ऐसे में लोग यह सोचकर बैठ जाते हैं कि उनके पास अपने पितरों को देने के लिए कुछ है नहीं, तो भला वह क्या करें. हमारी पूजा पद्धति और कर्मकांड में कई ऐसे विधान बताए गए हैं, जहां पर बिना पैसा खर्च किए भी पितरों को खुश किया जा सकता है.

पितृ पक्ष में धरती पर आते हैं पितर (ETV Bharat Graphics)

15 दिन परिवार को देखने आते हैं पूर्वज:अपने-अपने तरीके से जिस तरह से भगवान को प्रसन्न किया जाता है, कोई दूध चढ़ाता है, कोई बेलपत्र चढ़ाता है, कोई माला, प्रसाद और सिंदूर चढ़ाता है, कोई छत्र चढ़ाता है, तो कोई दान करता है. इस तरह से पितृपक्ष के दौरान हर कोई अपने-अपने तरीके से श्राद्ध पक्ष में पिंडदान, कर्मकांड इत्यादि करता है. कोई गयाजी जाता है, तो कोई बदरीनाथ ब्रह्मकपाल जाता है. अगर आप कहीं जाने आने और दान पुण्य करने में सक्षम नहीं हैं, तो भी आपके पितृ आपसे प्रसन्न हो सकते हैं. इसके लिए आपको नियमानुसार मन में अपने पितरों को ही स्मरण करना होगा.

  • मंगलवार 1 अक्टूबर को चतुर्दशी श्राद्ध है
  • बुधवार 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या है
  • गुरुवार 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो जाएंगी
  • शारदीय नवरात्रि शनिवार 12 अक्टूबर तक हैं

कुछ नहीं है खर्च के लिए तो करें ये काम:धर्माचार्य प्रतीक मिश्र पुरी बताते हैं कि हमारे पूर्वज जब धरती पर इन 15 दिनों के लिए आते हैं, तो वह यह देखते हैं कि उनके परिवारी जन किस तरह से जीवन व्यतीत कर रहे हैं. वह पूरे परिवार पर नजर रखते हैं और यह देखते हैं कि इन 15 दिनों में परिवार उनकी किस तरह से देखभाल कर रहा है. अगर आपके पास पितरों के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है, तो आप रोजाना इन 15 दिनों में एक ऐसे समय को निर्धारित करें, जब आप अपने पितरों को गीता का पाठ सुना सकते हैं. ध्यान रखें कि अगर आपसे इन 15 दिनों में नहीं हुआ है तो आप अमावस के दिन अपने पितरों को गीता का पाठ सुना सकते हैं.

सादगी से भी खुश होते पितर (ETV Bharat Graphics)

सिर्फ स्नान और ये काम:आप अमावस वाले दिन सुबह-सुबह उठकर गंगा- यमुना या अन्य नदियों में स्नान करके अपने पितरों को वहीं पर खड़े होकर जल अर्पित करके उनसे अपनी बात कह सकते हैं. प्रार्थना करें कि आपके पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो.

गेहूं या चावल का दान:आप अमावस के दिन गेहूं का दान कर सकते हैं. गेहूं ज्यादा अधिक पैसों का नहीं आएगा. ऐसा नहीं है कि आपको 100 या 200 किलो गेहूं दान देने हैं. आप अपनी जेब की सामर्थ्य के अनुसार यह कार्य कर सकते हैं. ध्यान रखें यह दान किसी जरूरतमंद को ही दें. आप चावल का दान भी कर सकते हैं. चावल को भी इन दिनों में दान करने के लिए शुभ माना गया है.

गुड़ का दान:अगर आप यह भी नहीं कर सकते, तो आप गाय अथवा किसी व्यक्ति को गुड़ का दान कर सकते हैं. गुड़ का दान हमारे शास्त्रों में इन 15 दिनों में बेहद उत्तम माना गया है.

ऐसे करें दान (ETV Bharat Graphics)

प्यासे को पानी पिलाना:आप प्यासे लोगों को पानी अथवा कोई मीठा जल भी पिला सकते हैं. पशु पक्षियों को अगर आप अमावस्या के दिन दाना देते हैं, तो यह करके भी आपके पितृ खुश हो जाएंगे. ध्यान रखें सभी कार्य करते हुए आपको अपने पितरों का ध्यान जरूर करना है.

पितृ पक्ष अमावस्या (ETV Bharat Graphics)

कुछ भी नहीं कर सकते हैं तो ये करें:अगर आप इतना भी नहीं कर सकते हैं, तो आप एक काम करें, नदी अथवा किसी भी शुद्ध जगह पर खड़े होकर स्नान करने के बाद सूर्य की तरफ देखें और अपने पितरों का ध्यान करते हुए उनकी याद में उनके लिए आंसू बहाएं. उनसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करें. उनके मोक्ष की प्राप्ति के लिए कामना करें. उनको अपने दुख अपने सुख सभी से अवगत काराकर उनसे आप ऐसे बात करें, जैसे उन्हें सामने देखकर आप अपनी बात कह रहे हों.

  • सर्व पितृ अमावस्या योग
  • अमावस्या मंगलवार 1 अक्टूबर को रात्रि 9:39 पर लग रही है
  • अमावस्या का समापन 3 अक्टूबर को रात्रि 12:18 पर होगा
  • 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाएगी

अंतिम दिन अमावस्या पर ऐसे करें तर्पण:कुछ लोगों ने अगर इन 15 दिनों में श्राद्ध, तर्पण नहीं किया है तो वो अमावस्या के दिन 15 दिनों की जगह एक दिन ही श्राद्ध तर्पण कर सकते हैं. अमावस्या इस बार मंगलवार 1 अक्टूबर को रात्रि 9:39 पर लग रही है. इसका समापन 3 अक्टूबर को रात्रि 12:18 पर होगा. ऐसे में 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाएगी. इस दिन आप सुबह-सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान और साफ कपड़े पहनकर सूर्य देवता को जल अर्पित कर सकते हैं. अपने पूर्वजों को तर्पण कर सकते हैं. ध्यान रखें कि तर्पण और जल देते हुए आपका मुख दक्षिण दिशा की तरफ हो. आप अपने हाथ में कुश और काले तिल को लेकर तर्पण कर सकते हैं. इसके लिए आप जौ का प्रयोग कर सकते हैं. अपने पितरों की शांति के लिए शास्त्रों में जिन मंत्रों के बारे में बताया गया उनका जाप करें. ये भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 1, 2024, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details