राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने दिया अपडेट, फरवरी के आखिर में बदलेगा मौसम - WEATHER UPDATE

प्रदेश में जारी तापमान के उतार-चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने फरवरी महीने को लेकर पूर्वानुमान जताया है.

गर्मी को लेकर मौसम विभाग का अपडेट
गर्मी को लेकर मौसम विभाग का अपडेट (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 8:31 AM IST

जयपुर : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने 20 फरवरी तक प्रदेश में मौसम में बड़े बदलाव की संभावना से इनकार किया है. विभाग के मुताबिक, राज्य में 7 फरवरी से 13 फरवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा. इस दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 14 फरवरी से 20 फरवरी के बीच बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है, लेकिन इस दौरान भी बारिश सामान्य से कम होने की संभावना है. विभाग का अनुमान है कि 7 से 20 फरवरी तक राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और पारा सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है.

अब तक हुई बारिश :मौसम विभाग के अनुसार, पिछले सप्ताह 3 और 4 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई, जबकि बाकी राज्य में मौसम शुष्क रहा. विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 6 फरवरी तक राज्य में वर्षा औसतन 15% कम दर्ज की गई. 1 जनवरी से 5 फरवरी तक राजस्थान में सामान्य रूप से 4.4 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस दौरान केवल 3.8 मिमी बारिश हुई है. पूर्वी राजस्थान में 5.7 मिमी और पश्चिमी राजस्थान में 2.2 मिमी बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट, चार जिलों में सर्दी का येलो अलर्ट जारी

तापमान की स्थिति :मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. गुरुवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2.5 डिग्री की गिरावट आई है. फिलहाल उत्तरी हवाओं के असर से ठंडक महसूस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details