देहरादून: 1 फरवरी को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश में बर्फबारी होने से पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक नजर आ रही हैं. उत्तराखंड के दिलकश मौसम का मजा लेने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला भी जारी है.
4 फरवरी को होगी बारिश और बर्फबारी:मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 4 फरवरी को (रविवार) को बारिश और बर्फबारी की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है. 4 फरवरी को पूरे प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि 3000 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी हो सकती है. उन्होंने कहा कि मैदानी जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका है.