पटना:बिहार में मानसून के जाने का समय आ गया है लेकिन अभी भी कई जिलों में झमाझम का बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में इसके कमजोर पड़ने से बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. इस साल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर काफी कम देखने को मिला है. जिसकी वजह से 1 जून से अब तक कम बारिश दर्ज की गई है.
बिहार में कम हुई बारिश:बता दें कि प्रदेश में इस साल जून से लेकर अब तक सामान्य से 24 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. वहीं अगर पूरे देश के आकड़े को देखें तो वहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है. बिहार में जल्द मानसून की विदाई हो जाएगी, इससे पहले कई जिलों में ये झमाझम बरस रही है. 4 महीने के मानसून में अब तक 3 महीने बीत चुके हैं. पटना मौसम विभाग की माने तो आज गुरुवार से अगले 6 दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा, जिसका असर तापमान पर देखने को मिलेगा.