देहरादून: प्रदेश में शुक्रवार को कई जिले तेज बारिश से प्रभावित दिखाई देंगे. खास तौर पर मौसम विभाग ने बागेश्वर जिले में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग की मानें तो बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना है. इस जिले के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बागेश्वर जिले के अतिरिक्त राज्य में चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसमें राजधानी देहरादून चमोली नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद शामिल है. मौसम विभाग ने इन चारों जिलों में भी कुछ क्षेत्रों के लिए तेज बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. उधम सिंह नगर जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. इस तरह राज्य के कई जिलों में बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है. चारधाम के लिहाज से चमोली जनपद में कुछ जगह पर तेज बारिश हो सकती है. लिहाजा यात्रियों को इसके लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है.