उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले तीन दिन सोच-समझकर ही घर से निकलें! मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट - heavy rain alert Uttarakhand

उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने कुछ एडवाइजरी भी जारी की है.

Etv Bharat
भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 8:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड के कई जिलों में शनिवार 10 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार 9 अगस्त को भी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज बौछारों के साथ रूक-रूक कर बारिश हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में तेज बारिश की आशंका जताई है. वहीं, कुमाऊं मंडल के भी पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल जिले में कल शनिवार को भारी बारिश होने के पूरे-पूरे आसार है. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार बने हुए है. अगले दो से तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में मॉनसून एक्टिव रह सकता है. इस दौरान पहाड़ी रास्तों पर संभल कर सफर करें. क्योंकि बारिश के दौरान पहाड़ों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है, जिस कारण नदी और नालो को जलस्तर काफी बढ़ गया है. कुछ इलाकों में नदियों का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए है. बीते दिनों बारिश ने केदारघाटी में भी जमकर तबाही मचाई थी. वहीं उधमसिंह जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली थी.

पढ़ें---

Last Updated : Aug 9, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details