बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के इन जिलों में आज गरज और चमक के साथ होगी बारिश, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - BIHAR WEATHER TODAY - BIHAR WEATHER TODAY

RAIN IN BIHAR: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में मानसून की सक्रियता देखने को मिल रही है. वहीं गरज-चमक के साथ कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से इसका असर बारिश पर देखने को मिलेगा. यहां जानें अपने जिले का लेटेस्ट अपडेट.

Rain In Bihar
बिहार में बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 1:53 PM IST

पटना: बिहार में मानसून की बारिश जारी है. इसे लेकर मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट आ गया है. इसके तहत राजधानी पटना समेत कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं मानसून के आखिरी दौर में इसकी सक्रियता में कमी देखने को मिल रही है. बिहार में इस बार मानसून में अभी भी सामान्य से 24 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई है. इस बार मानक 756.5 मिमी में प्रदेश में 574.8 मिमी वर्षा ही हुई है.

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम:बता दें किबीते 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहे और मौसम सुहाना बना रहा है. वहीं दक्षिणी भागों कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली. इस दौरान रोहतास के चेनारी में सर्वाधिक बारिश 65.6 मिमी दर्ज की गई है. उधर पटना में बुधवार को 8.6 मिमी बारिश हुई है. पटना सहित सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और गोपालगंज में 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का आसार: मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार की हवा बदलने वाली है. इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र है. जिसके विकसित होने के कारण बारिश की स्थिति बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं इस बार मानसून सीजन के दौरान किशनगंज, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. उधर नालंदा, सिवान, बक्सर और जमुई में वर्षा की स्थिति सामान्य के पास नजर आई.

पढ़ें-बिहार में मौसम विभाग की चेतावनी! कई जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट - Rain In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details