देहरादून/हल्द्वानी:उत्तराखंड मेंकनकनी ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. बीते दिन प्रदेश में सुबह कोहरा और धुंध व दिन में धूप निकली तो कभी बादल की वजह छांव रही. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
उत्तराखंड में बारिश का अंदेशा, कड़ाके की ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें - WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND
उत्तराखंड में सर्द हवाओं और घने कोहरे ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है. शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 15, 2025, 7:00 AM IST
|Updated : Jan 15, 2025, 7:05 AM IST
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ रहेगा, सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 24°C व 07°C के लगभग रहने का अंदेशा है.
हल्द्वानी में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल: कुमाऊं मंडल में भी मौसम में बदलाव देखा गया है. इन दिनों भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है. पहाड़ों से चल रही सर्द हवाओं के कारण तराई के क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार देर रात हल्द्वानी में घना कोहरा छाया रहा. बुधवार सुबह की शुरुआत घना कोहरा और शीतलहर से हुई. मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज बहुत घने कोहरे और हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है, जिससे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं. कोहरे के चलते तापमान में गिरावट देखी जा रही है.भारी ठंड के चलते लोग घरों में कैद है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं कोहरे में वाहन रेंगते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ रहे पर्यटक