देहरादून:उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते दिन से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश से प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए और गाड़ गदेरे उफान पर हैं. मानसूनी बारिश लोगों पर आफत बनकर बरस रही है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.
इन दिनों प्रदेश के अधिकतर जिलों में भयंकर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोग मार्ग खुलने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.