देहरादून: उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में भी इस बार गर्मी अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है. मई की तरह जून में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान चारों तरफ दिन में आसमान से आग बरस रही है. हालांकि अब जल्द ही लोगों को हीटवेव के राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 18 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून का शावर देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रदेशवासियों को गर्म हवाओं से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 15 जून तक गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगी.
दरअसल, बीती 11 जून से प्रदेश के अनेक जिलों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी कर रखा है. प्रदेश में पहाड़ी जिलों में जहां तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है तो वहीं मैदानी जनपदों में टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.
इसी तरह 11 जून से लेकर शुक्रवार तक पर्वतीय जिलों के 2000 मीटर के आसपास की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 30 से लेकर 32 डिग्री रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा और लोगों को हीटवेव को कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि पहाड़ी जिलों जैसे पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है.